Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Crime : जबरन घर में घुसने और धमकाने में प्रधान पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज- अश्लीलता का भी आरोप

UP News in Hindi जिले के एक माननीय का भी करीबी है इसके चलते पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। महिला ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती तो वह परिवार समेत गांव से पलायन कर जाएगी। मंगलवार देर शाम एसएसपी के आदेश पर थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने प्रधान पति तनवीर उर्फ टिंकल और दो अज्ञात पर प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।

By Kamlesh Kumar Sharma Edited By: Mohammed Ammar Updated: Tue, 03 Sep 2024 10:40 PM (IST)
Hero Image
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बदायूं : थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के प्रधान पति पर अपने दो साथियों के साथ दीवार कूदकर घर में घुसने, गंदगी नीयत से पकड़ने, अश्लील हरकत करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी पंजीकृत कराई है। वहीं इस मामले की वादी के पति समेत दो लोगों के विरुद्ध भी पूर्व में छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की गई थी। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।

फैजगंज बेहटा के एक गांव निवासी महिला ने शिकायती पत्र देते हुए पुलिस को बताया था कि रविवार रात वह अपने बच्चों के साथ घर पर सोने की तैयारी कर रही थी। रात करीब 11 बजे कुछ लोग उसके घर की दीवार फांदकर अंदर आ गए। उन्होंने बदनीयती से उसे दबोच लिया। विरोध करने पर महिला से धक्का-मुक्की और मारपीट भी की। उसने शोर मचाया तो जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच मुहलले के लोग आ गए।

इस पर आरोपित धमकी देकर फरार हो गए। महिला ने बताया कि भागते समय एक आरोपी को देख लिया जो गांव की प्रधान का पति तनवीर उर्फ टिंकल है। आरोप है कि पुलिस को शिकायती पत्र देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की बल्कि उस पर फैसला करने दवाब बनाया गया। इसके चलते महिला और उसके स्वजन मंगलवार को एसएसपी से मिले। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बताया कि प्रधान पति अपराधिक प्रवृत्ति का है।

उस पर मुरादाबाद में कई मामले पंजीकृत हैं। जिले के एक माननीय का भी करीबी है इसके चलते पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। महिला ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती तो वह परिवार समेत गांव से पलायन कर जाएगी। मंगलवार देर शाम एसएसपी के आदेश पर थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने प्रधान पति तनवीर उर्फ टिंकल और दो अज्ञात पर प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।

वहीं इस मामले की वादी महिला के पति व एक अन्य व्यक्ति पर छेड़छाड़ की प्राथमिकी लिखाई गई थी। उसमें पीड़ित का आरोप था कि दोनों आरोपित ने उसकी साली को पकड़ लिया और तमंचा लगाकर दुष्कर्म की कोशिश की। इस संबंध में फैजगंज बेहटा इंस्पेक्टर जवाहरलाल वर्मा ने बताया कि दोनों ओर से मामले पंजीकृत कर लिए गए हैं। जांच की जा रही है। जांच में आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर