Move to Jagran APP

नगरीय क्षेत्र में उदसीनता तो ग्रामीणों दिखा उत्साह

इस बार शहरी क्षेत्र में वो जोश नहीं जितना कि गांवों में नजर आया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Apr 2019 01:05 AM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2019 06:23 AM (IST)
नगरीय क्षेत्र में उदसीनता तो ग्रामीणों दिखा उत्साह
नगरीय क्षेत्र में उदसीनता तो ग्रामीणों दिखा उत्साह

बिसौली : इस बार नगरीय क्षेत्र में मतदाता उदासीन रहा। नगर में कुल मिलाकर लगभग 52 प्रतिशत मतदान हुआ। मुस्लिम बाहुल्य बूथों पर भी मतदान पचास से नीचे रहा। नगर में जूनियर हाईस्कूल, मदनलाल इंटर कॉलेज और देवकी देवी, कृषि गोदाम में मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा बूथ जूनियर हाईस्कूल में थे। यहां पर बूथ नंबर 208 पर 1179 में से 648, बूथ नंबर 205 पर 756 में से 397, बूथ नंबर 204 पर 761 में से 377, बूथ 209 पर 1192 में से 526, बूथ 202 पर 1055 में से 454, बूथ 201 पर 793 में से 447, बूथ 200 पर 1133 में से 496, बूथ 198 पर 1115 में से 595, बूथ 199 पर 1168 में से 666, बूथ 210 पर 1230 में से 728, बूथ 207 पर 1140 में से 615 और बूथ 206 पर 1247 में से 640 ही वोट पड़े। कुल मिलाकर लगभग 52 प्रतिशत मतदान हुआ। इस तरह शहरी मतदाता घर से बाहर नहीं निकला। इसके अलावा मुस्लिम मतदाता भी मतदान के प्रति उदासीन रहा। इस विधानसभा में सबसे बड़े मुस्लिम बूथ लक्ष्मीपुर में लगभग 44 प्रतिशत ही मतदान हुआ। इसके साथ ही गांव संग्रामपुर में मात्र 46 प्रतिशत ही मतदाता घर से बाहर निकला। अब बात कस्बा फैजगंज के बूथ नंबर 51 में 1005 में से 524 वोट और बूथ नंबर 52 में 1037 में से 527 वोट ही पड़े। ये दोनों बूथ मुस्लिम बाहुल्य हैं। यही हाल नगर के मुस्लिम मतदाताओं का भी रहा। आम चर्चा है कि ईद करीब होने के कारण बाहर काम करने वाला मुस्लिम मतदाता मतदान करने ही नहीं आया।

loksabha election banner

संस, बिल्सी : बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक 58.17 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर में तेज धूप होने कारण मतदान की गति बेहद धीमी रही, लेकिन शाम के समय बड़ी संख्या में मतदाता बूथों पर वोट डालने के लिए पहुंचे अम्बियापुर बूथ सख्या 74 पर 1008 मे597 बूथ सख्या 75 पर 1151 मतदाताओं में से 838 के लगभग ने मतदान किया।

संसू, म्याऊं : म्याऊं में 4792 में 2450 लगभग 50 प्रतिशत वोट पड़े, सिसौरा में 1022 में 750 लगभग 73 प्रतिशत, निताई नगला में 971 में 501 लगभग 51 प्रतिश, दलेल नगर में 768 में 450 लगभग 58 प्रतिशत, भसुंदरा में 2824 में 1680 53 प्रतिशत, पदमपुर में 697 में 340 48 प्रतिशत, कुल मिलाकर क्षेत्र के सभी बूथों में लगभग 50 प्रतिशत ही वोट पड़ने का अनुमान रहा।

संसू, सैदपुर : कस्बा के सभी बूथों पर शांति पूर्ण रूप से मतदान हुआ सुबह से दोपहर तक 18 से 20 प्रतिशत वोट पड़े। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। तीन बजे के बाद बूथों पर तेजी आई। उसके बावजूद 38 प्रतिशत ही वोट पड़ सके। यहां 13257 मतदाता हैं। जिनमें 5034 वोट ही पड़ सके। संसू, इस्लामनगर : कस्बे में स्थित सभी 26 बूथों पर 25754 कुल मतों में से 12612 मतों का प्रयोग मतदाताओं ने वोट डाल कर किया। कस्बे का कुल मतों का 48.97 प्रतिशत रहा। मतदान शान्ति पूर्ण रूप से हुआ। विकास खंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शान्ति पूर्ण मतदान सम्पन हुआ। संसू, कुंवरगांव : नगर में आज मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। सुबह मतदाताओं की लाइन बूथों पर लगी हुई थी। दोपहर में गर्मी के चलते मतदान कम हुआ दोपहर बाद फिर मतदान में भीड़ रही। नगर के प्राथमिक विद्यालय के बूथ को आदर्श बूथ बनाया गया था। बूथ के बाहर सेल्फी प्वाइंट भी था। जहां मतदाता सेल्फी ले रहे थे। नगर में कुल 58 प्रति शत मतदान हुआ। नन्द गांव में 66 प्रति शत मतदान हुआ। संसू, रूदायन : लोकसभा का चुनाव पूर्णतया शांतिपूर्ण रहा। कस्बे के नेहरु इंटर कॉलेज पर बने आठ बूथों पर 6885 मतों में से 3421 के करीब मत पडे लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ। बूथ संख्या 37 एवं 39 पर सुबह वोटिग मशीनें खराब रही। जिसमें बूथ 37 पर मशीन ठीक की गई तथा बूथ 39 पर नई मशीन लगाकर मतदान प्रारंभ किया गया। पड़ोसी गांव एत्मादपुर रम्पुरा में भी चार वोटिग मशीनें खराब हुई। बाद में मशीनें बदलकर मतदान किया गया। पिछली साल इतिहास रचने वाला कालूपुर मतदान में पिछड़ा

संस, बिसौली : पिछली लोकसभा चुनाव में 97 प्रतिशत मतदान कर इतिहास रचने वाले गांव कालूपुर में इस बार 71 प्रतिशत ही मतदान हुआ। सुबह दस बजे तक तो मात्र 15 प्रतिशत ही मतदाता बाहर निकला। गांव वालों का कहना था कि गेहूं की कटाई होने कारण सुबह मतदाता बाहर नहीं निकला। हां, शाम होते होते बूथ पर भीड़ जुटने लगी। 1293 में से 940 वोट ही पड़े। इधर, नगर से सटे गांव सर्वा में पिछली लोकसभा में 96 प्रतिशत वोट पडे थे लेकिन इस बार यह प्रतिशत घटकर 64 ही रह गया। 1980 में से 1266 ने ही वोट डाले। गांव वालों का कहना है कि बाहर रहने वाले वोट डालने नहीं आए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.