Move to Jagran APP

32 ब्लैक स्पॉट पर लगेंगे साइनबोर्ड, बनेंगे ब्रेकर

जिले में हादसे रोकने के लिए चिह्नित हुए ब्लैक स्पॉट पर हादसे न हों।

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 07:03 AM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 07:03 AM (IST)
32 ब्लैक स्पॉट पर लगेंगे साइनबोर्ड, बनेंगे ब्रेकर
32 ब्लैक स्पॉट पर लगेंगे साइनबोर्ड, बनेंगे ब्रेकर

बदायूं : जिले में हादसे रोकने के लिए चिह्नित हुए ब्लैक स्पॉट पर हादसे न हों, इसके लिए पुलिस यहां रेडियम वाले साइनबोर्ड लगाकर जहां वाहन चालकों को सचेत करेगी। वहीं इनके पास स्पीड ब्रेकर भी बनवाए जाएंगे। शहरी क्षेत्र में नगर पालिका से स्पीड ब्रेकर बनवाने को लिखा गया है। जबकि हाइवे पर पुलिस खुद अपने फाइवर के स्पीड ब्रेकर लगाएगी। आने वाले सप्ताह में यह काम पूरा होने की उम्मीद है।

prime article banner

हादसों में हर साल जिले में तकरीबन पांच सौ लोगों की जान चली जाती है। इनमें कुछ पैदल राहगीर तेजी से चलने वाले वाहनों की चपेट में आकर काल का ग्रास बनते हैं तो कहीं वाहन पलटने समेत भिड़ंत में वाहन चालकों की जानें जाती हैं। पुलिस ने ऐसे स्थानों को चिह्नित किया, जहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। ऐसे 32 स्थान जिले में मिले हैं। इनको ब्लैक स्पॉट नाम दिया गया है। इनमें 20 हाइवे पर हैं, जबकि 12 अन्य मार्गों पर मौजूद हैं। इन स्थानों पर सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों की तादात में घायल हुए हैं। आने वाले दिनों में कोहरे के कारण इन स्थानों पर हादसे न हों, इसके लिए अभी से तैयारी कर ली गई है। इंसेट

ये हैं ब्लैक स्पॉट

शहर में पुरानी चुंगी, लालपुल तिराहा, पुलिस लाइन चौराहा और नवादा ब्लैक स्पॉट घोषित हैं। वहीं उझानी में जिरौलिया, भगवान ढावा, छतुइया फाटक, बुटला दौलत, कछला पेट्रोलपंप और कछला पुल शामिल हैं। बिसौली में भटपुरा गांव के पास और हतसा मोड़, जबकि वजीरगंज में वनकोटा व सोही पुलिया व रेहड़िया ब्लैक स्पाट हैं। फैजगंज बेहटा में ओरछी चौराहा, सहसवान में डीपी कालेज, जरीफनगर में उस्मानपुर और अलापुर में सखानू और इस्लामगंज ब्लैक स्पाट हैं। इंसेट

ये जगहभी हैं खतरीली

- शहर में छोटे सरकार की दरगाह से कुरऊ रोड, उसहैत में नौगवां नसीरनगर, हरेंडी मोड़, हजरतपुर में मुड़सेना-म्याऊं रोड, दातागंज में सेनपुर रोड, सुखौरा तिराहा, पापड़, बरेली तिराहा, बेलाडांडी रोड, सहसवान में बिसौली रोड, कछला रोड, बिसौली में रानेट चौराहा भी ब्लैक स्पाट बनाए गए हैं। वर्जन

फोटो - 16 बीडीएन- 35

सभी जगहों पर ग्लोसाइन बोर्ड लगवाए जा रहे हैं। निकाय क्षेत्रों में पालिका प्रशासन को स्पीड ब्रेक बनवाने की लिखापढ़ी की गई है। जबकि बाकी स्थानों पर पुलिस अपने फाइबर के ब्रेकर लगवा रही है। इसी सप्ताह में काम पूरा हो जाएगा। कोशिश यही है कि हादसों की संख्या में गिरावट आए।

भूषण वर्मा, सीओ ट्रैफिक

----------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.