Move to Jagran APP

कोरोना का टीका लगवाने को उत्साहित दिखे लोग

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है। शुरूआत में लोगों के अंदर झिझक थी लेकिन अब वह झिझक दूर हो चुकी है। इससे लोग स्वयं वैक्सीनेशन कराने सेंटरों तक पहुंच रहे हैं। वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीका लगवाने वालों की बढ़ती भीड़ से वहां उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 07 Apr 2021 01:33 AM (IST)Updated: Wed, 07 Apr 2021 01:33 AM (IST)
कोरोना का टीका लगवाने को उत्साहित दिखे लोग
कोरोना का टीका लगवाने को उत्साहित दिखे लोग

जेएनएन, बदायूं : जिले में कोरोना वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है। शुरूआत में लोगों के अंदर झिझक थी, लेकिन अब वह झिझक दूर हो चुकी है। इससे लोग स्वयं वैक्सीनेशन कराने सेंटरों तक पहुंच रहे हैं। वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीका लगवाने वालों की बढ़ती भीड़ से वहां उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है। मंगलवार को भी जिले के सभी सेंटरों पर पहले से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया। इस बार एक ही दिन में 5,969 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

loksabha election banner

कोरोना वैक्सीनेशन जिला अस्पताल समेत सभी पीएचसी, सीएचसी पर तेजी से हो रहा। इससे पहले लोग दुविधा में थे कि टीका लगवाने से बुखार आएगा और भी कोई समस्या हो सकती है। लेकिन, अब हालात बदलते जा रहे हैं। शहर में जहां लोग टीकाकरण के प्रति काफी जागरुक हुए हैं वहीं देहात में भी गेहूं की कटाई छोड़ लोग टीकाकरण कराने संबंधित सेंटरों पर पहुंच रहे हैं। कोरोना का टीका लगवाते समय अब लोग हर्ष जता रहे हैं। टीका लगवाते समय सेल्फी लेकर उसको इंटरनेट मीडिया भी शेयर कर रहे हैं। ताकि लोगों में जागरुकता आए और वह टीकाकरण का अभियान का हिस्सा बनें। इसी सोच के साथ अब कोरोना का टीका लगवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इधर, स्वास्थ्य विभाग भी शासन की ओर से निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में जुटा हुआ है। सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर बेहतर सुविधाएं की गई हैं, ताकि वहां आने वाले किसी व्यक्ति को कोई समस्या न हो। सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चल रहे टीकाकरण अभियान की मॉनीटरिग खुद जिम्मेदर अफसर कर रहे हैं।

इंसेट ..

48 घंटे में मिल रही आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट, संदिग्ध को नहीं किया जा रहा क्वारंटाइन

जासं, बदायूं : कोरोना संदिग्धों की सैंपलिग कर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया जा रहा है, ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके। रैपिड एंटीजन किट से सभी की जांच की जा रही है। एंटीजन किट में पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसको सही माना जाता है, लेकिन निगेटिव रिपोर्ट आने पर संबंधित संदिग्ध का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब को भेजा जाता है। लैब को भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट 48 घंटे में मिलती है तब तक संदिग्ध को क्वारंटाइन नहीं किया जाता है। इस लापरवाही की वजह से यह कहना ज्यादा नहीं है स्वास्थ्य महकमा खुद ही संक्रमण फैला रहा है, क्योंकि तीन दिन तक संबंधित व्यक्ति खुले में घूमता है और परिवार के सभी सदस्यों से मिलता है, ऐसे में उसकी जांच रिपेार्ट अगर पॉजिटिव आती है तो वह तब तक पता नहीं कितने लोगों को संक्रमित कर चुका होता है। वैक्सीन लगवाने को उत्साहित दिख रही महिलाएं

संस, बिसौली : क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह है। मंगलवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 100 से अधिक लोगों ने वक्सीन लगवाई, जिनमें से अधिकांश महिलाएं थीं। सबसे बड़ी बात तो यह रही कि महिलाओं में वैक्सीन लगवाने को लेकर कोई झिझक नहीं थी। इसके साथ ही वह अपना घरेलू काम निपटाकर अस्पताल आ गईं। एक घंटा अस्पताल में बैठने के बाद मुस्कराती हुईं घर भी चली गईं। 130 लोगों ने लगवाया टीका

संसू, उझानी : सीएचसी पर कोरोना वैक्सीनेशन सुबह नौ बजे से शुरू किया गया। सीएचसी पर महिला और पुरुष को अलग-अलग सेंटर बनाए गए। दोनों काउंटरों पर पहले रजिस्ट्रेशन किया गया। बाद में नंबर आने पर वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगवाने वालों में उत्साह दिखाई दिया। इस तरह से शाम तक 130 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सीनेशन कराने के लिए पहुंचे 80 लोग

संसू, वजीरगंज : सीएचसी परिसर में टीकाकरण अभियान चलाया गया। पहली और दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या सुबह से ही बढ़ती रही। मंगलवार को सीएचसी पर 100 टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसमें 80 लोगों ने टीका लगवाया। कैंप में एमओआइसी डा. विपिन वर्मा, डा. अभिषेक कुमार, बीपीएम उवैस अली, विमल वाष्र्णेय, रुखसाना, रंजीता, किवता मिश्र, कृष्णा देवी, कमलेश सिंह का विशेष योगदान रहा। सीएचसी पर लगा टीकाकरण शिविर

संसू, सैदपुर : सीएचसी पर अब कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। पहले लोग वैक्सीन लगवाने में झिझक रहे थे, लेकिन अब उनकी झिझक दूर होती जा रही है। मंगलवार को भी कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चले टीकाकरण अभियान में 30 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर एमओआइसी डा. फिरासत हुसैन, डा. इमरान मिर्जा, रानी बी, नेहा खान आदि मौजूद रहे। ग्रामीण भी पहुंच रहे केंद्र पर टीका लगवाने

संसू, सिलहरी : क्षेत्र की सीएचसी घटपुरी पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसमें बिनावर, घटपुरी, बिलहत, मलगांव आदि गांव के लोगों ने टीका लगवाया। इस तरह से 100 से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डा. नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

इम्यून सिस्टम बढ़ाने पर चिकित्सक की राय

कोरोना काल चल रहा है। ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए सभी को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। सावधानी से ही बचा जा सकता है। इसके साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सभी को संतुलित आहर लेना चाहिए। हरी सब्जी और ताजे फलों का सेवन करें, इसके साथ ही सुबह उठकर नियमित रूप से योगा करें।

- डा. कौशल गुप्ता, जिला संक्रामक रोग विशेषज्ञ इंसेट ::: धर्मगुरु की बात

फोटो 6 बीडीएन 24

नगर की बिलाल मस्जिद के इमाम मौलाना शादाब रजा उवैसी ने कहा कि वैक्सीन लगाने को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों को आगे आना चाहिए। वैक्सीन हमें कोरोना से बचाती है। हमें पूरा सहयोग करना चाहिए। इसके साथ ही शारीरिक दूरी और मास्क है जरूरी का भी पालन करना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.