Move to Jagran APP

खून से रंगी जिले की सड़कें, नौ की मौत

अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में नौ की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Jun 2019 11:47 PM (IST)Updated: Sun, 16 Jun 2019 06:24 AM (IST)
खून से रंगी जिले की सड़कें, नौ की मौत
खून से रंगी जिले की सड़कें, नौ की मौत

बदायूं : शनिवार के दिन जिले की सड़कें खून से लाल हो गई। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में युवती समेत नौ की मौत हो गई। बिल्सी में पुलिया से बाइक टकराने से दो अधेड़ की मौत हो गई। वहीं, बिसौली में ट्रक की टक्कर से रामपुर के बाइक सवार की मौत हुई है। आसफपुर क्षेत्र में हुए दो हादसों में सम्भल की युवती समेत दो की जान चली गई। एमएफ हाईवे पर सिविल लाइंस क्षेत्र में बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक ने जान गवां दी। यहां आक्रोशित परिजनों ने एमएफ हाईवे पर जाम भी लगाया। बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत

loksabha election banner

संस, सहसवान : सहसवान-इस्लामनगर रोड पर गांव शादीपुर के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक पर सवार परमवीर (30) निवासी गांव रसूलपुर कलां थाना जरीफनगर के अलावा पिटू नाम के युवक की मौत हो गई। पिटू कहां का रहने वाला है, यह पुलिस पता नहीं कर सकी है। जबकि दूसरी बाइक पर सवार मोहित व सचिन निवासीगण गांव रामनगर थाना उघैती घायल हो गए। दोनों को सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बिल्सी में पुलिया बनी काल, बाइक टकराई, दो की जान गई

संस, बिल्सी: क्षेत्र के गांव बेहटाजवी से एक बरात बांस बरौलिया गांव गई थी। इसमें शामिल दो अधेड़ बाइक से किसी काम से वजीरगंज की ओर जा रहे थे। रास्ते में बाइक पुलिया से जा टकराई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई तो एक मूसाझाग के महोरा गांव निवासी सलीम (42) व दूसरा बेहटा जवी का राकेश (45) निकला। इंस्पेक्टर बिल्सी धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिया में बाइक टकराने से हादसा हुआ है। ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, एक ने गवांई जान तो दूसरा गंभीर

संस, बिसौली : रामपुर के शाहबाद के गांव भगवतीपुर निवासी रामफल पाली की पुत्री डालवती की रविवार को बरात आनी है। रामफल (42) अपने ही गांव के सत्यप्रकाश शर्मा (40) की बाइक से बिसौली शादी का सामान लेने आ रहे थे। बिसौली आसफपुर रोड पर गांव गुलड़िया के समीप ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक खाई में जा गिरी। सत्यप्रकाश शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रामफल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी ले लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सत्यप्रकाश के परिवार में पत्नी अर्चना के अलावा दो बेटे हैं। इधर, मौत से जूझ रहे रामफल अब बेटी का कन्यादान कैसे करेंगे, इसको लेकर भी परिजन परेशान हैं। बस और मैजिक वाहन ने दो की ली जान

संसू, आसफपुर : फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में शाहबाद मार्ग पर बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। उसकी मां गंभीर रूप से घायल है। मां हीरावती व बेटा ललित कुमार (20) चंदौसी से गांव भोजपुर आ रहे थे। रास्ते में हादसा होने के बाद पुलिस दोनों को घायलावस्था में सीएचसी लेकर पहुंची। यहां डॉक्टर ने ललित को मृत घोषित कर दिया। हीरावती को चंदौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर, आसफपुर-बिसौली मार्ग पर मोहकमपुर गांव के पास मैजिक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार नीलम (18) पुत्री हीरालाल निवासी मुंडिया खेड़ा कुढ़ फतेहगढ़, सम्भल की मौत हो गई। उसका भाई वीरेश व बहन बबीता घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब तीनों बिसौली से अपने गांव लौट रहे थे। ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली बनी काल, झड़प-जाम

संसू, सिलहरी : एमएफ हाईवे पर बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसकी मां-बहन घायल हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस से भीड़ की झड़प भी हुई। बमुश्किल लोग सड़क से हटे। सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव सनाय निवासी रोहित (35) अपनी मां भूरानी देवी के साथ बदायूं से घर लौट रहा था। रास्ते में दहेमी गांव के पास बहन राखी पत्नी ओमकार निवासी सिलहरी मिली तो बाइक रोककर सभी लोग बातचीत करने लगे। खनन करके लौट रही बाली भरे ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस को कॉल की लेकिन घंटेभर तक एंबुलेंस या पुलिस नहीं पहुंची। इस दौरान रोहित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की खबर पर सिलहरी, देहमी, बाबट समेत कई गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए और शव हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। एसएचओ सिविल लाइंस ओपी गौतम मौके पर पहुंचे तो महिलाओं से उनकी नोकझोंक शुरू हो गई। पुलिस ने शव गाड़ी में रख लिया लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुन: शव छीनकर उसे हाईवे पर ही वापस रख दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों का कहना था कि एंबुलेंस या पुलिस समय रहते पहुंच जाती तो युवक की जान न जाती। घंटेभर समझाने के बाद बमुश्किल लोग रास्ते से हटे। भाई मोहित ने पुलिस को तहरीर दी है।

खनन का मुद्दा भी उठा

भीड़ ने इलाके में हो रहे अंधाधुंध खनन का मुद्दा भी उठाया। जिला पंचायत सदस्य देवपाल सिंह पटेल की एसएचओ से झड़प भी हो गई। लोगों का कहना था कि एक महीने से लगातार जेसीबी की मदद से खेतों से मिट्टी खोदी जा रही है। बावजूद इसके पुलिस रोक नहीं लगा रही। पिछले दिनों भगवतीपुर के प्रधान आशीष पटेल की गाड़ी को भी बालू लदी ट्राली ने टक्कर मारी थी।

बाइकों की भिड़ंत में युवक की जान गई

संसू, आसफपुर : फैजगंज बैहटा क्षेत्र के आसफपुर बिलारी मार्ग पर मन्नुनगर चौराहे पर शनिवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार विनीत चौहान (35) पुत्र यशपाल सिंह निवासी गांव परसिया कोतवाली बिसौली की मौत हो गई। एसआइ अनूप सिंह ने बताया कि दूसरा बाइक सवार मय बाइक के फरार हो गया। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.