Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़ाई के बाद पत्नी घर आने के ल‍िए नहीं हुई राजी तो होश खो बैठा शख्‍स, साली का अश्लील फोटो क‍िया वायरल; फ‍िर...

    यूपी के बदायूं ज‍िले में एक शख्‍स ने अपनी साली की साली की अश्लील फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल कर दी। शि‍कायत पर पुल‍िस ने आरोपी के खि‍लाफ केस दर्ज कर उसे ग‍िरफ्तार कर ल‍िया लेक‍िन जमानतीय अपराध के चलते शांति भंग की धाराओं में चालान करना पड़ा। एसडीएम के यहां से उसे जमानत मिल गई। पुल‍िस ने बताया क‍ि आरोपी को सख्त हिदायत दे दी गई है।

    By Raghvendra Chandra Shukla Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 28 Nov 2024 03:05 PM (IST)
    Hero Image
    अश्लील फोटोज वायरल होने से सदमे में आई युवती।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, उसावां। सोशल मीडिया पर साली का अश्लील फोटो वायरल कर फैसले का दबाव बनाने वाले जीजा के खि‍लाफ थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जमानतीय अपराध के चलते शांति भंग की धाराओं में चालान करना पड़ा। एसडीएम के यहां से उसे जमानत मिल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी युवक का उसकी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसका अभियोग दहेज एक्ट की धाराओं में न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी जीजा इसी मामले में फैसले के लिए लगातार दबाव बना रहा है। इसी के चलते उसने अपनी साली का फोटो आपत्तिजनक शब्दों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। लड़की के स्वजन को जानकारी होने पर उन्होंने शिकायती पत्र देकर प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी।

    चार साल पहले हुई थी शादी

    थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने चार साल पहले अपनी बड़ी बेटी की शादी शाहजहांपुर के मदनापुर थाना अंतर्गत एक गांव निवासी युवक से की थी। शादी के कुछ समय बाद युवक अपनी पत्नी को दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने लगा। काफी समझाने के बाद भी वह नहीं सुधरा तो उसकी पत्नी की तरफ से दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। आरोप है कि अब युवक लगातार अपनी पत्नी के घरवालों पर समझौते के लिए अनैतिक दबाव डाल रहा है। इसके लिए उसने कई बार धमकियां भी दीं, लेकिन पत्नी व उसके पिता ने समझौता करने से साफ मना कर दिया।

    अश्लील फोटो क‍िया वायरल

    युवक ने चिढ़कर अपनी साली का फोटो एडिट किया और उस पर अमर्यादित शब्दों को लिखकर सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया। इस संबंध में उसावां इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि आरोपित को सख्त हिदायत दे दी गई है कि वह भविष्य इन हरकतों की पुनरावृति न करे। 

    अश्लील बाते करने वाले लेखपाल के खिलाफ मुकदमा

    संवाद सूत्र, बिसौली। विरासत दर्ज करने और आय प्रमाण पत्र और किसान सम्मान निधि का सत्यापन करने के नाम पर विधवा से अश्लील वार्तालाप करने का ऑडियो वायरल होने के मामले में पीड़ित महिला ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने देर रात प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, एसडीएम राशि कृष्णा ने देर रात को आरोपित लेखपाल को निलंबित कर तहसीलदार विजय शुक्ला को मामले की जांच सौंप दी है।

    एसडीएम राशि कृष्णा ने बताया कि जांच। रिपोर्ट आने के बाद और भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उधर इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।