Move to Jagran APP

ईद आज, ईदगाह की जगह घरों में अदा करें नमाज

कोरोना क‌र्फ्यू के बीच शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी। पिछले वर्ष की तरह इस साल भी ईद पर ईदगाह में भी सामूहिक नमाज नहीं हो पाएगी। ईद की पूर्व संध्या पर पांच घंटे के लिए किराना की दुकानें खुलीं तो लोगों ने खाने-पीने की वस्तुएं जरूर खरीद लीं। लेकिन ईद पर की जाने वाली कपड़े आदि की खरीदारी के लिए लोग परेशान रहे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 May 2021 12:28 AM (IST)Updated: Fri, 14 May 2021 12:28 AM (IST)
ईद आज, ईदगाह की जगह घरों में अदा करें नमाज
ईद आज, ईदगाह की जगह घरों में अदा करें नमाज

बदायूं, जेएनएन : कोरोना क‌र्फ्यू के बीच शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी। पिछले वर्ष की तरह इस साल भी ईद पर ईदगाह में भी सामूहिक नमाज नहीं हो पाएगी। ईद की पूर्व संध्या पर पांच घंटे के लिए किराना की दुकानें खुलीं तो लोगों ने खाने-पीने की वस्तुएं जरूर खरीद लीं। लेकिन, ईद पर की जाने वाली कपड़े आदि की खरीदारी के लिए लोग परेशान रहे। जिला प्रशासन के साथ धर्म गुरुओं ने भी अपील की है कि घरों में ही ईद मनाएं। मस्जिद और ईदगाह पर नमाज पढ़ने न जाएं। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना क‌र्फ्यू लगा है, इसलिए ईद की नमाज के लिए जामा मस्जिद और ईदगाह न जाएं। घरों पर ही ईद की नमाज अदा कर कोरोना मुक्ति की दुआ करें।

loksabha election banner

ईद खुशियों का त्योहार है। कोरोना के चलते इस वर्ष भी परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। मुस्लिम परिवारों में घरों में सादगी के साथ त्योहार मनाने की तैयारी की गई है। चांद रात गुरुवार को किराना की दुकानें खुलने लोगों को राहत रही। घरों में ईद पर बनने वाले पकवानों के लिए उन्होंने जरूरी सामान की खरीद की। हालांकि दुकानें बंद होने से नए कपड़े खरीदने की बच्चों की हसरत अधूरी रह गई। कपड़ों के साथ जूता-चप्पल की दुकानें तो नहीं खुलीं, लेकिन दुकानदार आसपास ही नजर आए। पुलिस की कड़ी निगरानी करती रही। बदायूं ह्यूमन चेन की शाखा ने गुरुवार को छोटे सरकार स्थित मुसाफिरखाने में खाद्य सामग्री बांटी। इस मौके पर सचिव डा.उजमा कमर, विकेंद्र शर्मा, सलमान ़खान, धर्मेश यादव, सैय्यद आ•ाम अली, अनवर ़खान, रिया•ा उद्दीन, अलमान भी रहे। गरीबों संग बांटी ईद की खुशियां

संस, सहसवान : सपा नेता नईमुल हसन उर्फ लड्डन मियां ने ईद के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों को उपहार बांटे। उन्होंने अपील की कि लोग कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें। घर में ही ईद मनाएं। शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाए ईद

बिल्सी : ग्राम खैरी के प्रधान हैदर अली ने ईद शांति और भाईचारे के साथ घर पर ही मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम जितना घरों पर रहेंगे। उतनी ही जल्दी हम इस वायरस को जड़ से उखाड़ पाएंगे। ईद पर रखे कोरोना गाइडलाइन का ध्यान

संसू, सैदपुर : थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक में बिसौली सीओ विनय कुमार चौहान ने लोगों से घरों में नमाज अदा करने की अपील की। थानाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि ईद पर भी सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। बैठक में अंजुमन रजाए मुस्तफा के नायब सदर एसएच कुरैशी, वजीरगंज चैयरमैन पति उमर कुरैशी, सैदपुर चैयरमैन पति विकार अहमद खां सहित मस्जिदों के इमाम व प्रधान मौजूद रहे। ईदगाह के पेशे इमाम मुफ्ती वाकिफ अली ने इस बार भी ईदगाह में नमाज अदा नहीं करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा सभी लोगों घरों में ही नमाज अदा करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.