Move to Jagran APP

डिप्टी सीएम ने जिले को दी 31.42 करोड़ की सौगात

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले को 31.42 करोड़ की सौगात दी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Nov 2019 12:04 AM (IST)Updated: Fri, 22 Nov 2019 12:04 AM (IST)
डिप्टी सीएम ने जिले को दी 31.42 करोड़ की सौगात
डिप्टी सीएम ने जिले को दी 31.42 करोड़ की सौगात

जागरण संवाददाता, बदायूं : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले को 31.42 करोड़ की सौगात दी। उन्होंने 24 सड़कों का लोकार्पण और 12 सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को प्रदेश में नंबर वन बनाने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी 30 माह की सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों से विरोधियों में घबराहट है। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि 2001 की जनगणना में 1891 गांव और 2011 की जनगणना में 1889 गांव ऐसे मिले थे जो संपर्क मार्ग से नहीं जुड़े थे। भाजपा सरकार ने 1313 करोड़ रुपये की लागत से इन गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ा, जिनमें तीन गांव बदायूं के भी शामिल रहे। आम आदमी को खुशहाली का अहसास कराना सरकार का लक्ष्य बताते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार का खजाना खुला है और खुला रहेगा। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सचेत किया कि जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं।

loksabha election banner

उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि बदायूं बाईपास पर लंबित पुल का शीघ्र निर्माण कराया जाएगा। पीएफ घोटाले को लेकर चल रहे विद्युत कर्मियों के आंदोलन संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि बिजली कर्मियों को उनका पैसा मिलेगा, कोई अपराधी बचने नहीं पाएगा। इससे पूर्व आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर डीएम कुमार प्रशांत, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता प्रमेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता देवेंद्र कुमार मिश्र, अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार, अमर सिंह, हेमंत कुमार, भाजपा नेता अरविद वाल्मीकि, राजू मौर्य आदि मौजूद रहे। संचालन प्रशासनिक अधिकारी रवींद्र मोहन सक्सेना ने किया।

डिप्टी सीएम का शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम पहले पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रस्तावित था, लेकिन बाद में स्थान बदलकर बदायूं क्लब कर दिया गया था। हालांकि डिप्टी सीएम करीब दो घंटे विलंब से पहुंचे थे। तब तक वहां लोगों की संख्या कम बची थी। कई कुर्सियां खाली रह गई।

इन मार्गों का हुआ लोकार्पण

बदायूं-दातागंज मांर्ग, उसहैत से उसावां गूरा नवीगंज मार्ग, दातागंज-बेलाडांडी मार्ग, जगत से गिधौल बाया वमिनी रूपपुर महोरा मार्ग, उझानी रेलवे फाटक से सकरी जंगल अढ़ौली मार्ग, काशी नगला मार्ग से मुगर्रा टटेई मार्ग, रतनपुर कोठी से संग्रामपुर मार्ग, सैदपुर-करेंगी मार्ग, मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग, बगरैन-सैडोली मार्ग, सैदपुर से कुर्बी वीरमपुर मार्ग, सैदपुर से वीरमपुर मार्ग, सिरकी दरमू से सुजातगंज पस्तौर संपर्क मार्ग, पुठी सराय से सराय सपंर्क मार्ग, कौल्हाई से मेमड़ी-इस्माइलपुर मार्ग, बिल्सी सिरासौल से सबदलपुर संपर्क मार्ग, वजीरगंज कसेर कटैया से विजय नगला बाया अर्सिस बर्खिन मार्ग, बदायूं-बिजनौर, आंवला-कुंवरगांव मार्ग, बिल्सी-वजीरंगज मार्ग, घैसपुर संपर्क मार्ग, निमढौली संपर्क मार्ग शामिल हैं।

इन मार्गों का हुआ शिलान्यास

मझिया से कचहरी शेखूपुर सकरी जंगल मार्ग, बदायूं-दातागंज मार्ग से छछऊ मार्ग, मुड़सेना मार्ग, किश्नी से सुल्तानपुर मार्ग, लधहेरी पुख्ता उर्फ सकतपुर मार्ग, सुखौरा से अमृतापुर नूरपुर मार्ग, सिरसा गुलड़िया से मलिकपुर बुधा मार्ग, सिमरिया बाया मझारा मार्ग, दातागंज अजमलपुर से नगरिया खनू मार्ग, जयपालपुर से सेहरा पुख्ता मार्ग, जयपालपुर-धनौरा मार्ग, हथनी भूड़ से हसनपुर मार्ग का शिलान्यास हुआ है।

बदायूं क्लब के सचिव ने किया स्वागत

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बदायूं क्लब के सचिव डॉ.अक्षत अशेष ने शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। उनके साथ नरेश चंद्र शंखधार भी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.