बहू की बदमाशी- सास-ससुर को पिटवाने के लिए बुलाई गुंडों की फौज; सास ने केवल बस इस काम के लिए टोका था
Badaun News Update उझानी के गांव सांवती नगला निवासी विमला देवी ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके बेटे सुनील यादव की पत्नी साधना देवी अक्सर फोन पर बात करती रहती है। उसे कामकाज की भी सुध न रहती। दो दिन पहले वह उनकी ननद के बेटे सहसवान क्षेत्र के गांव चंदनपुर निवासी मुनीष से फोन पर बात कर रही थी।
संसू, उझानी। थाना उझानी क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर अपने पति सास व ननद को सिर्फ इस बात पर पिटवाया क्योंकि वह लोग उसे मोबाइल चलाने से रोक रहे थे। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
साहब- बहु दिनभर मोबाइल में व्यस्त रहती है
उझानी के गांव सांवती नगला निवासी विमला देवी ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके बेटे सुनील यादव की पत्नी साधना देवी अक्सर फोन पर बात करती रहती है। उसे कामकाज की भी सुध न रहती। दो दिन पहले वह उनकी ननद के बेटे सहसवान क्षेत्र के गांव चंदनपुर निवासी मुनीष से फोन पर बात कर रही थी। सुनील ने बात करने का विरोध किया तो वह झगड़ा करने लगी।
घर में घुसकर पीटने का लगाया आरोप
पड़ोस में रहने वाले विमला देवी के जेठ के बेटों को बुला लिया। आरोप है कि सुभाष उर्फ भूरे, पिंटू उर्फ अवधेश, रिंकू, अभिषेक लाठी-डंडे लेकर विमला देवी के घर में घुस आए। बेटे सुनील को बुरी तरह से पीटा। व और उनकी बेटी नीरज बचाने आई तो उसे भी पीटा। महिला, उनका बेटा और बेटी घायल हो गए।
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए। उन्हें देख आरोपित फरार हो गए। इसके वह थाने पहुंची तो पुलिस ने उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया। विमला देवी के हाथ में फ्रैक्चर आया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने साधना देवी, सुभाष उर्फ भूरे, पिंटू उर्फ अवधेश, रिंकू और अभिषेक के खिलाफ बलवा, घर में घुसने और मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।