Move to Jagran APP

पटाखों ने बरपाया कहर, एक की मौत

आतिशबाजी को लेकर प्रशासन ने तमाम अभियान चलाए लेकिन अभियानों व जागरूकता के दावे फेल हो गए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Nov 2018 01:57 AM (IST)Updated: Fri, 09 Nov 2018 01:57 AM (IST)
पटाखों ने बरपाया कहर, एक की मौत
पटाखों ने बरपाया कहर, एक की मौत

बदायूं : आतिशबाजी को लेकर प्रशासन ने तमाम अभियान चलाए लेकिन सभी अभियानों और जागरूकता की कलई उस वक्त खुल गई जब आसमान में रोशनी बिखेर रहे पटाखों ने धरती पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। इसने एक व्यक्ति की जान ले ली। वहीं इस कई लोगों को झुलसा दिया तो किसी का घर जला डाला।

prime article banner

संसू, उझानी : जलता हुआ पटाखा गिरने से एक सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। कस्बा कछला वाल्मीकि बस्ती निवासी महावीर कुमार नगर पंचायत में सफाई कर्मी था। बुधवार रात वह घर के आंगन में चारपाई पर लेटा था, इस दौरा एक जलता हुआ पटाखा उस पर आ गिरा। इससे उसके कपड़ों में आग लग गई। शोर सुनकर परिजनों ने उसे बमुश्किल बचाया लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। परिजन उसे सीएचसी ले गए, यहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान महावीर की मौत हो गई। उझानी में आतिशबाजी ने कराया पथराव, एक महिला घायल

संसू, उझानी : कोतवाली क्षेत्र के गांव तौलकपुर निवासी जय ¨सह की झोपड़ी पर जलता हुआ पटाखा गिरने से आग लग गई। जिससे झोपड़ी में रखे कपड़े जलकर राख हो गए। इसी बात को लेकर चरन ¨सह के लड़कों ने जमकर उत्पात मचाया व पथराव कर दिया। जिसमें पड़ोसी रतन लाल की पत्नी अनारों देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला के पति रतन लाल व चरन ¨सह ने कोतवाली पुलिस में एक-दूसरे के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोमबत्ती से लगी आग में नकदी जली, गाय झुलसी

संसू, उसहैत : गांव बची निवासी लल्लू ¨सह के घर दीपावली की रात छप्पर पर मोमबत्ती गिर जाने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीन झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। घर मे रखी नौ हजार की नकदी और पालतू गाय भी जल गई। आतिशबाजी से लगी आग में 15 बीघा की पराली जली

संसू, मूसाझाग : गांव गंगपुर में दीपावली के दिन शाम के समय पांच बजे किसी बच्चे ने पटाखों चलाते समय पटाखों से पराली में आग लग गई। आग लगने से गांव में भगदड़ मच गई। ग्रामीण बाल्टी लेकर आग की तरफ दौड़ पड़े। आग ने विशाल रूप धारण कर लिया। गांव निवासी देव ¨सह का गांव के बाहर धान की पराली की चार गड़ी जलकर राख हो गईं। लगभग 15 बीघा खेत की परौली लगी थी। सूचना हल्का लेखपाल को दे दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.