Move to Jagran APP

घर में सो रहे कारपेंटर की बसूला से प्रहार कर हत्या

घर में सो रहे एक युवक की सोमवार रात किसी ने सिर और चेहरे पर बसूला से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Feb 2019 12:49 AM (IST)Updated: Wed, 06 Feb 2019 12:49 AM (IST)
घर में सो रहे कारपेंटर की बसूला से प्रहार कर हत्या
घर में सो रहे कारपेंटर की बसूला से प्रहार कर हत्या

बिसौली (बदायूं) : घर में सो रहे एक युवक की सोमवार रात किसी ने सिर और चेहरे पर बसूला (फर्नीचर बनाने वाला औजार) से प्रहार करके हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर कातिल छत के रास्ते फरार हो गया। आला कत्ल भी पड़ोस की छत पर फेंक गया। मंगलवार सुबह वारदात की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। एसपी देहात डॉ. एसपी ¨सह ने घटनास्थल का मुआयना किया। युवक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की।

loksabha election banner

नगर के मुहल्ला महियान में रहने वाला फारुख (22) पुत्र तौफीक पेशे से कारपेंटर था। सोमवार की रात वह कमरे में सो रहा था। पास के कमरे में वृद्ध मां मसर्रत भी सोई हुई थीं। रात में किसी वक्त हत्यारे ने उसी के बसूले से सिर और चेहरे पर प्रहार कर फारुख की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद कमरे का दरवाजा बंद करके कातिल फरार हो गया। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे मसर्रत बेटे को उठाने पहुंचीं तो खून से लतपथ लाश चारपाई पर पड़ी देख उनकी चीख निकल गई। शोर सुनकर पड़ोसी भी पहुंच गए। वहीं कुछ देर बाद पुलिस भी वहां आ गई। शव कब्जे में ले लिया। पड़ोसी की छत पर आलाकत्ल समेत खून से लथपथ एक कपड़ा भी पुलिस को मिला। एसपी देहात भी फोरेंसिक टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। टीम ने घटनास्थल से ब्लड सेंपल समेत वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाए। वहीं परिजनों ने किसी से रंजिश की बात से इन्कार कर दिया। चाचा मुहम्मद मियां की तहरीर पर पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत की पुष्टि हुई है। वर्जन

घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कत्ल की वजह और कातिल की तलाश की जा रही है। स्वाट और सर्विलांस टीम को भी खुलासे में लगाया गया है।

- डॉ. एसपी ¨सह, एसपी देहात

हत्यारे ने सुबूत मिटाने को हाथ में कपड़ा लपेट किए थे प्रहार

- हालात बता रहे, गुस्से और गुबार ने कराए ताबड़तोड़ वार

- शातिराना ढंग से वारदात कर आसानी से निकल गया कातिल

संस, बिसौली : फारुख की हत्या के पीछे भले ही जो भी वजह रही हो लेकिन कत्ल के तरीके और अंदाज को देखकर यही कयास लगाया जा रहा है कि किसी बड़ी वजह के कारण फारुख का सुनियोजित ढंग से कत्ल किया गया। मसर्रत का इकलौता बेटा फारुख अविवाहित था। ऐसा लग रहा है कि घटना की प्ला¨नग पहले ही की गई। सोमवार रात सिर्फ अंजाम दिया गया। कातिल शातिर है, इसका अंदाजा भी इसी से लगाया जा सकता है कि कपड़ा हाथ में लपेटकर बसूले से प्रहार किए, ताकि उसकी उंगलियों के निशान आला कत्ल पर न आ जाएं। वहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए आलाकत्ल को पड़ोसी की छत पर भी छोड़ा गया। पेशे से कारपेंटर फारुख का शव देखकर यही लग रहा था कि जिसने भी उसकी हत्या की, वह उससे काफी आक्रोशित था। वजह चाहें जो भी रही हो लेकिन गुबार इतना ज्यादा था कि सिर और चेहरे को भारी बसूले से कुचलने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।

अंदरखाने चल रही थी गड़बड़ी

फारुख के परिवार में अंदरखाने कुछ गड़बड़ी चल रही थी। चार साल पहले पिता तौफीक ने जहर खाकर खुदकशी की। वहीं इसकी वजह आज तक पता नहीं लगी। वहीं चर्चा यह भी है कि तौफीक मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त थे। उसकी मौत के बाद बेटे ने इस कारोबार की कमान संभाली थी। सोमवार रात एक युवक से हुआ था झगड़ा

- ऐसी भी आशंका है कि नशे के कारोबार को लेकर हुई रंजिश खूनखराबे तक पहुंच गई हो। पुलिस को भी इस कारोबार की भनक थी लेकिन सब कुछ मैनेज करने के बाद ही यह धंधा चल रहा था। सोमवार को इलाके के ही एक युवक से उसका झगड़ा हुआ था, झगड़े की वजह भी यही कारोबार बताई जा रही है। सुलगते सवाल

फारुख की हत्या कई सवाल खड़े कर गई है। पहला यह कि कातिल आया तो अपने साथ कोई और हथियार क्यों नहीं लाया। आसपास किसी ने क्यों उसकी चीख नहीं सुनी, उसने कोई विरोध भी नहीं किया। अकेले ऐसी जघन्य वारदात को अंजाम देना भी खुद में बड़ी बात है। मां बोली गली में देखा था कातिल

युवक की वृद्ध मां मसर्रत कम सुनती हैं। स्पष्ट सुनने के लिए उन्हें कान में मशीन लगाना पड़ती है। जबकि डॉक्टर की राय के मुताबिक रात को उन्हें मशीन निकालकर ही सोना था। वह भी फूट-फूटकर यही कह रही थीं कि काश मशीन कान में लगी होती तो बेटे की चीख सुनकर उसे बचाने पहुंच जाती। सोमवार रात गली में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा था। घर के मुख्यद्वार में ताला डालते वक्त भी उसे उन्होंने देखा था वह दरवाजे के पास ही खड़ा था। दो दिन पहले बेटे ने महंगा मोबाइल खरीदा था। कातिल उसे ही लेना आया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.