Move to Jagran APP

बदायूं; पड़ोसी की पत्नी से लव मैरिज करने पर दिखाई हैवानियत; खंभे से बांधकर मुंह किया काला, पेशाब भी पिलाई

Badaun Crime News In Hindi बदायूं में खंभे से बांधकर पीटा मुंह काला कर गांव में घुमाया। पांच मई को पुलिस चौकी जाकर घटनाक्रम बताने पर प्राथमिकी पंजीकृत हुई मगर किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई। मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने घर जाने को कह दिया था। भय के माहौल में घर पहुंचा उसके बाद कमरे से बाहर तक नहीं निकला।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 14 May 2024 11:26 AM (IST)
Hero Image
बदायूं में खंभे से बांधकर पीटा मुंह काला कर गांव में घुमाया
जागरण संवाददाता, बदायूं। पड़ोसी की पत्नी से प्रेम विवाह करने वाले युवक से बर्बरता की गई। उन्हें खंभे से बांधकर पीटा, मुंह काला किया फिर जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया।

पीड़ित का कहना है कि पिटाई के दौरान एक आरोपित ने लघुशंका भी पिलाई। गांव में सरेआम दुस्साहस हुआ, इसके बावजूद पुलिस पर्दा डाले रही। शिकायत होने पर सिर्फ मारपीट, धमकाने की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत की गई थी। चार मई को हुई इस घटना का वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर पुलिस सफाई दे रही।

थाना प्रभारी वेदपाल का कहना है कि पांच मई को जो आरोप लगाए गए, उसी आधार पर धाराएं लगाई गईं। अब वीडियो सामने आने पर पीड़ित को दोबारा बुलाकर धाराएं बढ़ा दीं। पेशाब पिलाने का आरोप पुष्ट नहीं हुआ है।

छह महीने पहले हुए थे प्रेम संबंध

दिल्ली में मजदूरी करने वाले युवक ने बताया कि छह महीने पहले पड़ोस में रहने वाले ग्रामीण की पत्नी से प्रेम संबंध हो गए थे। चार महीने पहले दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए। वहां प्रेम विवाह कर साथ रहने लगे। महिला के रिश्तेदारों को इसकी भनक लगी तो संदेश भेजा कि गांव लौट आएं, कोई विरोध नहीं करेगा।

महिला के पति के इरादे नहीं भांप सका युवक

महिला के पति के कहने पर यह षड्यंत्र रचा गया, जिसे वह भांप नहीं सका। आरोप है कि चार मई की रात को अचानक महिला का पति, देवर समेत कई लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। मारपीट करते हुए हमलावर बाहर खींच लाए, इसके बाद खंभे से बांधकर पीटा। आरोपितों ने मुंह काला कर जूतों की माला पहनाई, गांव में घुमाकर अपमानित किया। पेशाब पिलाई। जान से मारने की धमकी देकर गांव से भगा दिया गया।

ये भी पढ़ेंः PM Modi In Varanasi: जिस एलडी गेस्ट हाउस में रुके पीएम मोदी, जानें वहां कितना दिया किराया, होटल ताज के शेफ ने तय किया मेन्यू

ये भी पढ़ेंः UP News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर व्यापारी के बेटे ने महिला टोलकर्मी पर चढ़ाई कार, 160 रुपये के लिए एक जिंदगी से खेला कार सवार

फैजगंज बेहटा थानाध्यक्ष वेदपाल का कहना है कि वीडियो देखने के बाद घटना के कई तथ्य सामने आए हैं। सोमवार को पीड़ित को थाने बुलाकर धाराएं बढ़ाई गईं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।