दुल्हन के खाते में आएंगे 60 हजार रुपये, गरीब कन्याओं के फेरे करने के साथ एक लाख का उपहार देगी सरकार
बदायूं जिले में इस वर्ष 784 जोड़ों के सामूहिक विवाह का लक्ष्य रखा गया है। सरकार गरीब बेटियों के विवाह के लिए एक लाख रुपये का बजट प्रदान कर रही है जिसमें से 60 हजार रुपये सीधे दुल्हन के खाते में जाएंगे। पिछले वित्तीय वर्ष में 1193 शादियां कराई गई थीं। यह योजना गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी राहत है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए प्रदेश सरकार ने इस बार जिले को 784 जोड़ों की शादी का लक्ष्य समाज कल्याण विभाग को दिया है। इस बार तोहफा भी पिछली बार से बड़ा होगा। पहले जहां 51000 शादी का कुल खर्च था। वही इस बार दुल्हन को एक लाख की सौगात मिलेगी।
बेटी की शादी के लिए अब न किसी पिता को कर्ज लेना होगा और न ही किसी के सामने हाथ फैलाने होंगे। गरीब परिवार की बेटी की शादी का सारा खर्चा सरकार उठाएगी। उसे सुयोग्य वर से लेकर शादी में दिए जाने वाले सामान और जीवन−यापन के लिए उपहार भी दिया जाएगा।
हम बात कर रहे हैं समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित किए जाने वाले सामूहिक विवाह समारोह की। इस बार शासन की ओर से 784 जोड़ों के फेरे कराए। जाने का लक्ष्य दिया गया है। इस बार शासन की ओर से एक शादी पर होने वाले खर्च में भी बढ़ोतरी की गई है। पहले जहां शादी का कुल खर्च 51 हजार निश्चित था।
वहीं इस बार एक लाख रुपये कर दिया गया है। यानी की दुल्हन की विदाई में माता-पिता आशीर्वाद देंगे और खुशहाल जीवन की जिम्मेदारी सरकार निभाएगी। समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि शासन की इस योजना से कई गरीब परिवारों बेटियों की शादी कराई गई है। लक्ष्य मिल गया है आवेदन मांगे गए हैं।
खाते में जाएंगे 60000 रुपये
हर पिता अपनी बेटी को विदाई में कुछ न कुछ देता है। इस बार सामूहिक विवाह में होने वाली प्रत्येक शादी में दुल्हन की झोली में सरकार 60 हजार रुपये भेजेगी। यह धनराशि सीधे खाते में जाएगी। इसके अलावा 25000 का सामान और शेष रुपये टेंट आदि पर खर्च होंगे।
बीते वित्तीय वर्ष में हुईं थी 1193 शादियां
बीते वित्तीय वर्ष की बात करें तो समाज कल्याण विभाग से कुल 1193 शादियां कराई गईं थी। जहां धूमधाम से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।