Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budaun News: लेखपाल ने बनाया 18 हजार का आय प्रमाण पत्र, SDM ने द‍िए जांच के आदेश

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 10:09 PM (IST)

    बदायूं के दातागंज तहसील में एक लेखपाल द्वारा एक व्यक्ति का वार्षिक आय प्रमाण पत्र केवल 18 हजार रुपये का बनाने से विवाद हो गया है। पहले इस व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र 54 हजार रुपये था। एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। लेखपाल ने पोर्टल में गड़बड़ी को कारण बताया है और प्रमाण पत्र को निरस्त करने की बात कही है।

    Hero Image
    लेखपाल ने बनाया 18 हजार का आय प्रमाण पत्र।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बदायूं। आज के समय में किसी की सालाना आय 18 हजार रुपये हो सकती है? सवाल ही चौंकाने वाला है। लेकिन ऐसा हुआ है। दातागंज तहसील के एक लेखपाल ने एक व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र 18 हजार रुपये सालाना का बना दिया। मामला खुला तो इसकी चर्चा होने लगी। अब एसडीएम ने इसकी जांच कराने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार का मानना कि अगर किसी व्यक्ति 46 हजार रुपये वार्षिक आय है तो वह गरीबी रेखा में जुड़ जाता है। ऐसे में वह योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्रता की श्रेणी में आ जाता है, लेकिन एक मामला दातागंज तहसील क्षेत्र का सामने आया है, जहां दातागंज तहसील क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत के मजरा गिल्टैंयां निवासी एक व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र 18 हजार रुपये वार्षिक आय का लेखपाल ने बना दिया।

    बताया गया यह प्रमाण पत्र दो वर्ष के अंदर दूसरी बार बना है। दो वर्ष पूर्व इसी व्यक्ति का प्रमाण पत्र 54 हजार रुपये का बनाया गया था, लेकिन बाद में संबंधित व्यक्ति के द्वारा दोबारा आवेदन करने पर लेखपाल ने उसका 18 हजार रुपये आय का प्रमाण पत्र बना दिया। इसमें लेखपाल की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हुए, साथ ही मामले को लेनदेन से भी जोड़ दिया गया। मामला संज्ञान में आया तो एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।

    एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा क‍ि मामला संज्ञान में आया है, जांच करा रहा हूं। उसके बाद कार्रवाई करूंगा। क्षेत्रीय लेखपाल अमित ने बताया क‍ि पोर्टल की गड़बड़ी से ऐसा हो गया। मामला संज्ञान में आते ही जांच की गई। प्रमाण पत्र निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।