Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Badaun News : बकरी चराते हुए ट्रांसफार्मर के तार की चपेट में आकर बच्चे की मौत, घर में मचा कोहराम

Badaun News खेलते खेलते आहत वहां पहुंच गया। उसने तार पकड़ लियाकरंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। स्वजन व ग्रामीण पहुंचे तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। स्जवन व ग्रामीणों ने बिजली विभाग व खेत मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जरीफनगर थानाध्यक्ष रविकरन ने कार्रवाई का अश्वासन देकर लोगों को शांत किया।

By Ankit Gupta Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 02 Aug 2024 10:33 PM (IST)
Hero Image
बच्चे के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं।

संसू जागरण, दहगवां : गांव जतकी निवासी कादिर दिल्ली में मेहनत मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी व बच्चे गांव में रहते हैं। शुक्रवार को उनका दस वर्षीय बेटा आहत बकरी चराने खेतिहर इलाके में गया था। वहीं पर एक खेत में ट्यूबवेल के लिए डनलप पर रखे ट्रांसफार्मर के सपोर्ट तार में किसी तरह करंट उतर आया।

उसी दौरान खेलते खेलते आहत वहां पहुंच गया। उसने तार पकड़ लिया,करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। स्वजन व ग्रामीण पहुंचे तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। स्जवन व ग्रामीणों ने बिजली विभाग व खेत मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जरीफनगर थानाध्यक्ष रविकरन ने कार्रवाई का अश्वासन देकर लोगों को शांत किया।