Move to Jagran APP

बदायूं में गंगा एक्सप्रेस वे के भूमि अधिग्रहण को मिले 35 करोड़

गंगा एक्सप्रेस-वे को धरातल पर उतारने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शासन ने जिले में भूमि अधिग्रहण के लिए 35 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया है। जिले में चार तहसीलों के 83 गांवों में 110 किमी तक होकर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Dec 2020 12:27 AM (IST)Updated: Thu, 24 Dec 2020 12:27 AM (IST)
बदायूं में गंगा एक्सप्रेस वे के भूमि अधिग्रहण को मिले 35 करोड़
बदायूं में गंगा एक्सप्रेस वे के भूमि अधिग्रहण को मिले 35 करोड़

बदायूं, जेएनएन : गंगा एक्सप्रेस-वे को धरातल पर उतारने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शासन ने जिले में भूमि अधिग्रहण के लिए 35 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया है। जिले में चार तहसीलों के 83 गांवों में 110 किमी तक होकर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जाएगा। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने अधिकारियों के साथ बैठक कर भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू करने के दिशा निर्देश दिए।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेस वे की सर्वाधिक लंबाई जिले में है। बिसौली, बिल्सी, बदायूं और दातागंज तहसील क्षेत्र के गांवों से होकर गुजरेगा। इसलिए जिला प्रशासन की जिम्मेदारी बढ़ गई है। शासन से बजट आवंटित होने के बाद बुधवार शाम जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने संबंधित अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। भूमि अधिग्रहण के लिए संबंधित एसडीएम जिस गांव से होकर गंगा एक्सप्रेस वे गुजरेगा। उस गांव के लोगों से सहमति पत्र लेना आरंभ कर दें। रास्ते में आने वाले स्कूल, भवन, इमारतें या नलकूप को चिह्नित कर निकट के स्थान का चयन करें। सहमति पत्र का कार्य पूर्ण होने के बाद बैनामे की कार्यवाही पूर्ण की जाए। भूमि अधिग्रहण कर किसानों के खातों में ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।

इन तहसीलों में यहां से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे

बिसौली तहसील : बिसौली, सिठौली, चंदोई, चमरपुरा, अब्दुल वाहिदपुर, लभारी, कन्हपुर, भवानीपुर, नगला मुनव्वर नगर, जरैडा, बालपुर, रफतपुर, हमैपुर, मियांपुर, दियौरा, इस्लामनगर, मुहब्बे अलीपुर, चिचैरा, चंदपुर, ब्यौर कासिमाबाद, सिकंदरपुर, गनेशपुर, भुसाया, पिवारी, नसराोल, एत्मादपुर, भवीरपुर, मिठामई, रायमपुर जगमन, सरतौला, अल्लीपुर, खेखूपुरा, नागपुर नूरपुर परौली, मुबारकपुर, चमरपुरा, मोहम्मदपुर मई, भटानी, बकारपुर, हरनाथपुर नौली, सिगथरा, पलई, खुर्रमपुर, भमोरी, कुर्वी, रहरिया, धनौली, रूदेना, घनघेली, विरामपुर, कंजुआ, ब्यौली।

बदायूं तहसील : निजामपुर पस्तौर, कुंवरगांव, फरीदपुर चकोलर, बनेई, दुगरैया ब्राह्मपुर, ललेई, बादल, भानसी, आजमगंज मनधिया, मुहीउद्दीन नगर, अमिलिया, कैलीव दारव नागर, बसैया खेड़ा लाल बुझिया, फकीराबाद, भाई समई, ओझा, रनझौरा, बिनावर, मलिकपुर, औरंगाबाद माफी, कुतुबपुर थरा, रफियाबाद, दिनौरा, गौसपुर, ब्यौर, रिजौली, सहरो, धीमरी, चमरौलिया, उतरना, रूखड़ा खोला, ररमपुरा कलां, कपसिया, गुरुपुरी चंदन, ददमई, लिया झंडा, मोहम्मदपुर ब्यौर, घटपुरी।

बिल्सी तहसील : नागर झूना, पचतौर, कादरा रसूला, बरनीघाट, करकटपुर, भगतपुर, बेहटा पाठक, करनपुर, रायपुर, गोविदपुर, शिव नगर, गदगांव, निभेरा, रावापुर, चानी, खुदागंज, ऐपुरा, कल्यानपुर, पुसगवां, गोठा, भतरी गोवर्धनुपर, फकीराबाद, ओया, धैरेरा, जखौली, करगांव, कारदनगर, निमठोली, टिकुरी, बरौर, अमानुल्लापुर, रोटा, मरऊइया, वनकोटा, कल्लिया काजमपुर, अलीनगर, सोई, हरनाथपुर, मुस्तखुर्जा, पलई, रतपुर कोट, इमासारी, जसरथपुर, कोट, सरई, जसू, कटघर, भानपुर, फिरोजपुर, रानेट, गोविदपुर।

दातागंज तहसील : डोलापुर, आजमाबाद, छबऊ, नागवां, इस्माइलपुर, बीरमपुर, डहरपुर कलां, बिहारीपुर, घाटमपुर, अमोड़ी, बिरिया डांडा, इखलासपुर, पापड़ हमजापुर, दुधारी, प्रसिद्धपुर, परा, हासिमपुर, अंधरऊ, गौटियां रामनरायन, कासपुर, बख्तपुर, कशेपुर कलां, पसिया नगला, अफजलपुर कलां, सिसईया किशन, दियोरई, सपरेड़ा, आजमपुर बिसौरिया, बिहारीपुर अजब, दियोहारी, भेड़ा रायपुरा, नौनी टिकन्ना पुख्ता, नवादा बदन, कुंदा, बरी प्रसिद्धपुर, पट्टी विजा पुख्ता, पट्टी विजा खाम, मेरी वजरमैरी, कनौर, तिगलापुर, मलिकापुर शिकारपुर, महरोली, सिमरिया, सरसई पिपरिया, कैलहाई, सकतपुर बेला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.