Move to Jagran APP

मेले में 3,271 बेरोजगार युवाओं को दिया रोजगार

जिला सेवायोजन कौशल विकास मिशन और आइआइटी संस्थानों का रोजगार मेला मंलवार को इस्लामियां इंटर कालेज में लगा। मेले में 65 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। 7676 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इसमें 3271 अभ्यर्थियों के चेहरे रोजगार मिलने से खिल उठे। मुख्य अतिथि श्रम सेवायोजन व समन्वय विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने उन्हें नियुक्ति पत्र बांटे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 17 Feb 2021 12:58 AM (IST)Updated: Wed, 17 Feb 2021 12:58 AM (IST)
मेले में 3,271 बेरोजगार युवाओं को दिया रोजगार
मेले में 3,271 बेरोजगार युवाओं को दिया रोजगार

जेएनएन, बदायूं : जिला सेवायोजन, कौशल विकास मिशन और आइआइटी संस्थानों का रोजगार मेला मंलवार को इस्लामियां इंटर कालेज में लगा। मेले में 65 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। 7,676 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इसमें 3,271 अभ्यर्थियों के चेहरे रोजगार मिलने से खिल उठे। मुख्य अतिथि श्रम सेवायोजन व समन्वय विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने उन्हें नियुक्ति पत्र बांटे। डीएम कुमार प्रशांत, एसएसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ निशा अनंत, जिला रोजगार अधिकारी सचिन कुमार ने कंपनियों के स्टाल का निरीक्षण करके जानकारी की।

loksabha election banner

विशेष सुरक्षा के बीच अभ्यर्थियों को मेला में प्रवेश दिया। कंपनियों के नाम की चस्पा सूची को देखा। अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित कंपनी के स्टाल पर जाकर फार्म जमा किया। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लिया। श्रम सेवायोजन मंत्री, सांसद डा. संघमित्रा मौर्य, राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता, शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करना चाहती है। इसलिए पूरे प्रदेश में रोजगार मेला लग रहा है। राज्यमंत्री ने कहा कि जो रंगदारी की वजह से यूपी में उद्योग लगाने से डरते थे वह आज यहां उद्योग लगाना चाहते हैं। सांसद ने कहा कि जिले के युवाओं को रोजगार देने की अभी शुरूआत है। आगे भी ऐसे कार्यक्रम चलते रहेंगे। शेखूपुर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बंद पड़े कारखाने शुरू कराए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार बेरोजगारों युवाओं को निजी व सरकारी क्षेत्र में नौकरी दिलाकर सम्मान व अभिमान के साथ जीना सिखा रही है।

चयनित अभ्यर्थियों से बात : फोटो 16 बीडीएन 01

सभी को सेवायोजन की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना चाहिए। कोई भी प्रशिक्षण लें। प्रशिक्षण का फायदा रोजगार मेला में मिला है।

- कोमल फोटो 16 बीडीएन 02

मेला में नौकरी तो मिली है लेकिन इसमें प्रशासन से मुहैया कराए जा रहे प्रशिक्षण की भूमिका अहम है। हर युवा को प्रशिक्षण लेकर उसका विशेषज्ञ बनना चाहिए।

- राम सेवक फोटो 16 बीडीएन 03

रोजगार मेला के बाद अगले मेला के बारे में भी जानकारी दी जानी चाहिए। जिससे चयनित न हो पाने वाले अभ्यर्थी भी और बेहतर तैयारी करके चयनित हो सकें।

- विष्णु फोटो 16 बीडीएन 04

हर वर्ष रोजगार मेला का आयोजन किया जाना चाहिए। जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। अपने जिले में ही रहकर साक्षात्कार देकर नौकरी प्राप्त कर सकें।

- संध्या फोटो 16 बीडीएन 05

प्रशासन की यह सराहनीय पहल है। जिससे हजारों बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिली है। हम भी उसमें शामिल हैं। पढ़ने के साथ कोई भी प्रशिक्षण जरूर प्राप्त करें।

- रचना फोटो 16 बीडीएन 06

रोजगार मेला को कई दिनों से तैयारी की थी। इंटरनेट के माध्यम से साक्षात्कार की तैयारी की थी। अब चयनित होने के बाद अब तक की मेहनत सफल हो गई है।

- नेम सिंह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.