CM Yogi In Azamgarh: सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर कल आजमगढ़ में रहेगा रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक प्लान
जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 21 मई को होने वाली जनसभा को देखते हुए पुलिस ने कई मार्गों पर रूट डायवर्जन किया है। ऐसे में घर से निकलने से पहले प्रतिबंधित मार्गों को जरूर देख लें। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कुछ मार्गों का रूट डायवर्जन किया गया है। सुबह दस बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यह नियम लागू रहेगा।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 21 मई को होने वाली जनसभा को देखते हुए पुलिस ने कई मार्गों पर रूट डायवर्जन किया है। ऐसे में घर से निकलने से पहले प्रतिबंधित मार्गों को जरूर देख लें।
यातायात प्रभारी निरीक्षक धनंजय शर्मा ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कुछ मार्गों का रूट डायवर्जन किया गया है। सुबह दस बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यह नियम लागू रहेगा।
ये रहे रूट प्लान
- आजमगढ़ से गोरखपुर को जाने वाले भारी वाहन हाफिजपुर चौराहा से बैठोली तिराहा, मोहम्मदाबाद मऊ मार्ग से घोसी से दोहरीघाट होते हुए जाएंगे।
-
गोरखपुर से आजमगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन रजादेपुर चौराहा से दाहिने मुड़कर हरैया से बिलरियागंज से निकलेंगे। -
आजमगढ़ से जीयनपुर की तरफ आने वाले वाहन अंजान शहीद पकवाइनार मोड़ से बाएं मुड़कर रजादेपुर चौराहा पहुंचकर जाएंगे। -
गोरखपुर से आजमगढ़ की तरफ आने वाले वाहन रजादेपुर चौराहा से दाहिने मुड़कर बनकटा तिराहा से बाएं होकर अंजान शहीद होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे ।