Move to Jagran APP

बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प

आजमगढ़ भारतरत्न डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती रविवार को पूरे जनपद में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Apr 2019 07:17 PM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2019 07:17 PM (IST)
बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प
बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रविवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। शहर के मेहता पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों व प्रत्याशियों ने माल्यार्पण कर बाबा को याद किया।

loksabha election banner

भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह के साथ सदर लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और पार्टी पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट चौराहा के पास स्थित मेहता पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अखिलेश मिश्रा गुड्डू, पंकज सिंह कौशिक, हरीश तिवारी, हरिवंश मिश्रा, दीपनारायण मिश्रा, सतेन्द्र राय, अजय सिंह, विवेक निषाद आदि उपस्थित थे। समाजवादी पार्टी की तरफ से अंबेडकर जयंती पर राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव व सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने मेहता पार्क में आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राम के नेतृत्व में सपा कार्यालय में बाबा साहब की जयंती मनायी गई। मंडल प्रभारी अजीत कुमार राव ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर जी के परम सिद्धांतों पर चलना चाहिए। इस मौके पर रविप्रकाश, दिनेश, भानुमती सरोज, माया, रामबचन, अवधनाथ राजभर, सुरेश, जयहिद, केदार यादव आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में सीएमओ डा. एके मिश्रा कि अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय में डा. भीमराव आंबेडकर जयंती मनायी गई। इस मौके पर मनीष तिवारी, डा. वाइके राय आदि मौजूद थे। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में संविधान शिल्पी व देश के प्रथम कानून मंत्री डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गई। इस दौरान पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर मेहता पार्क में पहुंचे। इस दौरान डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर हवलदार सिंह, लालसा राय, चंद्रपाल यादव, मुन्नू यादव, वेलाल अहमद, प्रत्याशी पंकज मोहन सोनकर, जितेंद्र मिश्रा, डा. सुधाकर राम, सिगारी गौतम, निर्मला भारती आदि मौजूद थे। डा. आंबेडकर जन कल्याण समिति के तत्वावधान में अजमतगढ़ विकास खंड के नरहनखास स्थित विद्यालय में आंबेडकर जयंती मनायी गई। रामअचल आदि मौजूद थे। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट स्थित मेहता पार्क में डा. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई गई। इस मौके पर अरिमर्दन आजाद, बलिहारी बाबू, रामदवर राम, हरिहर राम आदि मौजूद थे।

फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार जयंती पर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा पुरानी मिर्चा मंडी में पहुंचने पर युवा विकास मंच के संयोजक सियाराम मौर्य ने स्वागत किया। संजरपुर  प्रतिनिधि के अनुसार पवई लाडपुर स्थित जूनियर हाई स्कूल में लोगों ने संविधान निर्माता जिदाबाद, बाबासाहेब जिदाबाद के नारे लगाए। बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर बसपा के पूर्व मंत्री हीरालाल गौतम ने माला पहनाया। मुख्य अतिथि महाकश्यप महाथेरो चित्रशरण बुद्ध विहार हरबंशपुर रहे। अध्यक्षता बसंत कुमार व संचालन डा. उदय राज ने किया। फरिहा प्रतिनिधि के अनुसार मुरादाबाद सुराई मैनपारपुर बड़ागांव नंदपुर रसूलपुर मोहद्दीपुर सहित आसपास के सैकड़ों गांव में संविधान के निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की 128वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। रानी की सराय प्रति प्रतिनिधि के अनुसार भीमराव आंबेडकर संघर्ष समिति ने ब्लाक मुख्यालय के पास लगी प्रतिमा को ब्लाक के पास ही पुन:स्थापित करने की मांग की। सरायमीर प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा के जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में भीम ज्योति सेवा संस्थान के तत्वावधान में डा. भीम राव आंबेडकर जयंती समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता बसन्त कुमार बौद्ध व संचालन डा. उदयराज बौद्ध ने किया। आकर्षक झांकी निकाली गई। मुख्य अतिथि भदन्त महाकाश्यप भन्ते धम्मवीर, भन्ते यशवर्धन ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.