जागरण संवाददाता, रानी की सराय, (आजमगढ़): ब्लाक क्षेत्र के ऊजीगोदाम में सात माह से सफाई कर्मी की तैनाती नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा है। प्रधान रविन्द्र विश्वकर्मा ने मंगलवार को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सफाई कर्मी की तैनाती की मांग उठाई। प्रधान ने बताया कि डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को इस संबंध में आदेश भी दिया था। इसके बाद भी अभी तक सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा सका है। गांव के लोगों को गंदगी के कारण कई तरह की दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है।