Move to Jagran APP

बाजार ही नहीं, ऑनलाइन खरीदारी में भी ऑफर की बरसात

आजमगढ़ : दीपावली का दीप जलने में मात्र गिनती के ही दिन रह गए हैं। इसकी आहट से ही पूरा जनपद जगमग हो गया है। बाजार भी सज-सजधकर तैयार हो रहा है। आफर के बरसात के साथ नए-नए मॉडल ग्राहकों को खासा पसंद आ रहे हैं। खासकर इंटरनेट बाजार में ऑफर की बरसात हो रही है। नए-नए मॉडल ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। महंगाई के बावजूद इलेक्ट्रानिक व मोबाइल बाजार पूरी तरह से गरम है। पेटीएम की खरीददारी से भी मनमाफिक रिटर्न मिल रहा है। इससे लोग ऑनलाइन खरीददारी पर जोर दे रहे हैं। खासकर बड़े पूंजी वाले कैश नहीं दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 29 Oct 2018 08:18 PM (IST)Updated: Mon, 29 Oct 2018 11:35 PM (IST)
बाजार ही नहीं, ऑनलाइन खरीदारी में भी ऑफर की बरसात
बाजार ही नहीं, ऑनलाइन खरीदारी में भी ऑफर की बरसात

आजमगढ़ : दीपावली की आहट से पूरा बाजार भी सज-धजकर तैयार हो रहा है। आफर्स की बरसात के साथ नए-नए मॉडल ग्राहकों को खासा पसंद आ रहे हैं। खासकर ऑनलाइन बाजार में ऑफर की बरसात हो रही है। महंगाई के बावजूद इलेक्ट्रानिक व मोबाइल बाजार पूरी तरह से गरम है। पेटीएम के जरिए खरीदारी से भी मनमाफिक कैशबैक मिल रहा है। इससे लोग ऑनलाइन खरीदारी पर जोर दे रहे हैं। खासकर बड़े पूंजी वाले कैश नहीं दे रहे हैं।

loksabha election banner

इस बार टीवी, फ्रिज, कूलर, वा¨शग मशीन, डीवीडी व लैपटाप की मांग जबरदस्त है। नई तकनीक, बेहतर क्वालिटी व आफर की बरसात के साथ एजेंसियां ग्राहकों को रिझाने में लगी हैं। एलसीडी व एलईडी टीवी के साथ स्मार्ट 3डी टीवी की मांग बढ़ी है। सर्वाधिक मांग अल्ट्रा स्लिम टीवी की है। बेहतरीन डिजाइन, गुणवत्ता व स्पेशल फीचर वाले टीवी उपलब्ध हैं। इनकी कीमत आठ हजार से साढ़े तीन लाख तक हैं। हल्की ठंड की दस्तक हो चुकी है, लेकिन फ्रिज का मार्केट गरम है। स्पेशल फीचर के साथ आठ से 25 हजार मूल्य के फ्रिज उपलब्ध हैं। ह्वर्लपूल, गोदरेज, एलजी, सैमसंग, वोल्टास, आल्विन, केल्विनेटर व वीडियोकॉन के फ्रिज भी हैं। बाजार में सैमसंग, एलजी, वीडियोकॉन, ओनिडा, पैनासोनिक, सोनी, सैंसुई व फिलिप्स आदि कंपनियों की टीवी उपलब्ध हैं। इनकी बिक्री में 20 फीसद इजाफा हुआ है।

रैदोपुर निवासी इलेक्ट्रानिक व्यवसायी संजीव ¨सह ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी भी की जा रही है। आजकल पेटीएम से खरीदारी करने पर कैशबैक के ऑफर के चलते लोग खूब ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं। फेसबुक व वाट्सएप के जरिए भी आकर्षक विज्ञापन व सामान के ऑफर ग्राहकों तक पहुंचाए जा रहे हैं। लोग इस तरफ पूरी तरह आकर्षित हैं। गूगल के जरिए अपनी पसंद चीजों को सर्चकर लोग आर्डर कर रहे हैं। एलसीडी व एलईडी टीवी लोगों की पसंद

पांच साल पहले मार्केट में फ्लैट टीवी की जबरदस्त मांग थी। फिर अल्ट्रा स्लिम टीवी ने मार्केट में जगह बनाई। फिर एलसीडी, एलईडी व स्मार्ट टीवी का जमाना आया। अब 3डी टीवी ने धूम मचाई है। पैनासोनिक की एलईडी टीवी 13 हजार से दो लाख की कीमत तक बाजार में मौजूद हैं। ईएम-5 सीरीज के टीवी की डिमांड ज्यादा है। एलसीडी रेंज में पैनासोनिक ने 31,490 से 46,490 रुपये तक के मॉडल उतारे हैं। पैनासोनिक प्लाज्मा टीवी 49 हजार से एक लाख तक की कीमत में उपलब्ध हैं। सैमसंग के एलसीडी व एलईडी टीवी 19, 22, 26, 32, 39, 40, 43, 46, 31 व 64 इंच के टीवी सेट उपलब्ध है। जिनकी कीमत 13,500 से दो लाख 78 हजार तक है। वीडियोकॉन के एलसीडी व एलईडी टीवी भी खूब पसंद किए जा रहे है। बीस फीसद बढ़े हैं ऑनलाइन ग्राहक

दीपावली की भीड़ से दुकानदार उत्साहित हैं। ऑनलाइन बाजार में भी 20 फीसद ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। देहात के लिए एलईडी का खास माडल 7,990 से 20 हजार रुपये तक का है। इसमें आरजेवी का पेन ड्राइव, डबल स्क्रेच कार्ड व निश्चित उपहार है। एक बैग फ्री दिया जा रहा है। गोदरेज के फ्रिज के साथ मुफ्त माइक्रोवेव ओवन का ऑफर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.