मिलावट की जांच को पहुंची खाद्य विभाग की टीम, लिया नमूना
जागरण संवाददाता, लालगंज (आजमगढ़): सहायक खाद्य आयुक्त विनीत कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने नगर पंचायत कटघर लालगंज में मिठाई व किराना की दुकानों की जांच की।बाजार में जांच टीम आने की सूचना मिलते ही नगर में किराना व मिठाई की दुकानों का शटर धड़ाधड़ बंद होने लगे।
विभाग की टीम ने एक किराना स्टोर से गुलाब जामुन पाउडर, मसाला, सेवई, टोमैटो स्वास का नमूना लेने के साथ दुकान के गोदाम को सील कर दिया। तीन मिष्ठान भंडार से खोआ व पेड़ा का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। इस अवसर पर मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी शाकिर अली, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, कीर्ति आनंद, अंकित कुमार सिंह, राकेश कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।