Move to Jagran APP

बारिश ने मचाई आफत, मकान गिरने से पिता-पुत्र की गई जान

जागरण टीम आजमगढ़ अनवरत हो रही बारिश से जहां जनजीवन ठप सा हो गया है वहीं प्राकृतिक

By JagranEdited By: Published: Sat, 02 Oct 2021 06:18 PM (IST)Updated: Sat, 02 Oct 2021 06:18 PM (IST)
बारिश ने मचाई आफत, मकान गिरने से पिता-पुत्र की गई जान
बारिश ने मचाई आफत, मकान गिरने से पिता-पुत्र की गई जान

जागरण टीम, आजमगढ़ : अनवरत हो रही बारिश से जहां जनजीवन ठप सा हो गया है वहीं प्राकृतिक आपदा से मुश्किलें बढ़ गई हैं। शनिवार को भवन धराशायी होने से जहां पिता-पुत्र की मौत हो गई वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए। मलबे में कई मवेशी भी दब गए।

loksabha election banner

मेंहनगर थाना क्षेत्र के भिटकासों गांव में भोर में कच्चे मकान की दीवार सीमेंटेड शेड गिरने से पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि महिला घायल हो गई। गांव के जयप्रकाश पांडेय का कच्चा मकान होने के कारण बारिश को देखते हुए वह सामने शेड डालकर रहते थे। शुक्रवार की रात जयप्रकाश, उनकी पत्नी पुष्पा देवी, पुत्र विकास पांडेय भोजन के बाद उसी शेड में सो रहे थे। भोर में मकान की कच्ची दीवार शेड के ऊपर गिर गई, जिसमें पिता, पुत्र और पत्नी दब गईं। दीवाल गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने सभी को बाहर निकालकर आनन-फानन सीएचसी मेंहनगर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया। पत्नी पुष्पा देवी का इलाज चल रहा था। जयप्रकाश के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। बड़े पुत्र अमित पांडेय वाराणसी में नौकरी करते हैं जबकि पुत्री का विवाह हो चुका है। हादसे की जानकारी पर उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने सीएचसी पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली।

बलरामपुर : अतरौलिया थाना क्षेत्र के अमारी गांव में शिवानी पुत्री कालीचरण शनिवार को सुबह घर के बाहर बंधी भैंस और बछड़े को खोल रही थीं कि अचानक मकान की कच्ची दीवार गिर गई। पशुओं के साथ वह भी मलबे में दब गई। आवाज सुनकर पहुंचे स्वजन ने सभी को मलबे से बाहर निकाला। शिवानी को कोयलसा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

महराजगंज थाना क्षेत्र के भीलमपुर गांव में अंतिमा सिंह घर के बाहर कच्ची दीवार के सहारे रखे टीनशेड में कुछ काम कर रही थीं कि दीवार गिर गई। मलबे में दबकर घायल हो गईं।

बोंगरिया : मेंहनगर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के बंतरिया पुरवे में विध्याचल यादव का पशुशाला गिरने से उसमें रखा अनाज, भूसा नष्ट हो गया। मुहम्मदपुर : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव में फिरतू का आवासीय कच्चा मकान गिर गया।मलबे में दबकर उनकी पुत्री बिदु घायल हो गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.