Move to Jagran APP

शौचालयों की प्रगति रिपोर्ट पर डीएम ने जताई नाराजगी

शौचालयों की प्रगति रिपोर्ट पर डीएम ने जताई नाराजगी

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Dec 2019 08:15 PM (IST)Updated: Fri, 27 Dec 2019 06:03 AM (IST)
शौचालयों की प्रगति रिपोर्ट पर डीएम ने जताई नाराजगी
शौचालयों की प्रगति रिपोर्ट पर डीएम ने जताई नाराजगी

जासं, बिद्राबाजार (आजमगढ़) : जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को विकास खंड मोहम्मदपुर के विषहम मिर्जापुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। साथ ही संबंधित अधिकारियों से समस्याओं के निस्तारण तत्काल कराने का आदेश दिया। इस दौरान डीएम ने सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों के साथ समीक्षा बैठक किया। इसमें विद्युतीकरण, स्वच्छ शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत शौचालय की समीक्षा में 23 लाभाíथयों के निर्माणाधीन व 19 लाभाíथयों के शौचालय अपूर्ण पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम ने डीपीआरओ को निर्माणाधीन व अपूर्ण शौचालयों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के डाटा अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंतर्गत आठ आवास पूर्ण हैं। साथ ही जिन लाभाíथयों का नाम सेक सूची में नहीं था, उनका 2018 में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस में 360 लाभाíथयों का पंजीकरण किया गया। डीएम ने बताया कि 360 लाभाíथयों का आवास अप्रैल 2020 से लेकर अगले तीन साल के अंदर आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वृद्धा पेंशन के 10 लाभाíथयों को पेंशन मिल रहा है। साथ ही नए 67 लाभाíथयों का नाम आनलाइन किया गया है, उनके पैसे भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह विधवा पेंशन में छह लाभाíथयों को पेंशन मिल रहा है और नए 34 लाभाíथयों का पंजीकरण किया गया है। उनकी पेंशन मार्च 2020 तक उपलब्ध कराई जाएगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा में 1156 कार्ड धारक मिले। इसमें पात्र गृहस्थी के 1088 और अंत्योदय के 68 कार्ड धारक हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड नहीं बनाया गया है। इस पर डीएम ने डीएसओ को निर्देश दिया कि इनका फार्म भरकर राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एसडीएम अरविद कुमार सिंह, तहसीलदार बृजेंद्र उपाध्याय, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, एसीएमओ डा. संजय, डीएसओ देवमणि मिश्रा, डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव आदि रहे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.