Move to Jagran APP

सम्मान निधि के लाभ से वंचित किसान कार्यालय में करें संपर्क

आजमगढ़ किसानों को खेती-किसानी में आर्थिक सहायता के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर तीन माह में दो हजार रुपये किसान के खाते में मिल रहा है। कई किसानों का गलत खाता संख्या नाम में गलती पता में मिस्टेक या ज्वाइंट खाता होने के कारण हजारों किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 13 Mar 2020 06:59 PM (IST)Updated: Fri, 13 Mar 2020 06:59 PM (IST)
सम्मान निधि के लाभ से वंचित किसान कार्यालय में करें संपर्क
सम्मान निधि के लाभ से वंचित किसान कार्यालय में करें संपर्क

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : किसानों को खेती-किसानी में आर्थिक सहायता के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत प्रत्येक तीन माह में दो हजार रुपये अन्नदाता के खाते में मिल रहा है। गलत खाता संख्या, नाम में गलती, पता में अंतर या ज्वाइंट खाता होने के कारण हजारों किसान सम्मान निधि से वंचित हैं। इससे परेशान किसान ब्लाक, तहसील व जिला मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे किसानों की समस्याओं को फोन पर समाधान के लिए दैनिक जागरण का प्रश्न पहर कार्यक्रम शुक्रवार को मुफीद साबित हुआ। मेहमान रहे उप कृषि निदेशक डा. आरके मौर्य ने किसानों की समस्याओं को सुना और समाधान बताकर उन्हें संतुष्ट किया। उन्होंने लोगों के सवालों के कुछ यू दिए जवाब ..।

loksabha election banner

-----------

सवाल एवं जवाब :

सवाल : पेंशन मिल रही है, क्या किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सकता।

जवाब : पेंशन पर आधारित होता है कि किसान पात्रता की श्रेणी में आ रहा है कि नहीं। यदि सरकारी कर्मचारी से रिटायर्ड होने पर पेंशन मिल रही है तो किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सकता।

सवाल : सम्मान निधि की राशि मिल रही है लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बन रहा।

जवाब : जिस बैंक खाते में धनराशि आ रही है वहीं से किसान क्रेडिट कार्ड बनेगा। यदि बैंक कर्मचारी द्वारा नहीं बनाया जा रहा है तो बैंक के रीजनल मैनेजर या कृषि विभाग में लिखित शिकायत करें।

सवाल : पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकरण कराया लेकिन धनराशि दूसरे के खाते में जा रही है।

जवाब : बैंक पासबुक, आधार कार्ड, खतौनी, पंजीकरण संख्या आदि कागज तथा सभी बातों का उल्लेख करते हुए एक प्रार्थना पत्र कृषि विभाग में जमा कर दें।

सवाल : दो बार आवेदन किया लेकिन सम्मान निधि का पैसा नहीं आ रहा।

जवाब : ज्वाइंट एकाउंट की वजह से खाते में धनराशि नहीं आ रही होगी, उसे विभाग में आकर सुधरवा लें।

सवाल : किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन किया लेकिन गलत हो गया।

जवाब : सभी डाक्यूमेंट लेकर कृषि विभाग सिधारी में पहुंचकर सुधार करवा सकते हैं।

सवाल : एक किस्त आयी लेकिन उसके बाद नहीं मिल पा रही है।

जवाब : आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि लेकर किसी भी जनसेवा केंद्र अथवा मोबाइल से स्टेटस देखकर सुधार किया जा सकता है।

सवाल : प्राइवेट नौकरी थी खाते में पेंशन आता है, क्या पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सकता है।

जवाब : किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सकता है। घोषणा पत्र, खतौनी, पासबुक, आधार कार्ड की फोटो काफी पर हस्ताक्षर करके कार्यालय में जमा कर दें।

सवाल : कृषि यंत्र का लाभ कैसे मिलेगा।

जवाब : अभी यह सुविधा समाप्त है। नए वित्तीय वर्ष अप्रैल से नई योजना के तहत आनलाइन आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

--------------

इन्होंने पूछे सवाल:::::

हरिबंश चौबे कोयलसा, बालमुकुंद सिंह मोहम्मदपुर, योगेंद्र मौर्य बूढ़नपुर, रामपाल लहुआं, शिवम चौहान कुंजी जहानागंज, ऊषा सिंह आजमगढ़, योगेंद्र शुक्ला आजमगढ़, शिवप्रसाद तिवारी मोहम्मदपुर, रामनाथ राय पकड़ी, रामअलम राय मार्टीनगंज, इंद्रमणि शर्मा तहबरपुर, अनिल कुमार सिंह जहानागंज, सुदामा मिश्र पल्हना, राजेश राय लाटघाट, विजय बहादुर मोहम्मदपुर, मुरलीधर सिंह ठेकमा, मुकेश यादव जमुआवां, पंचम चौधरी शाहगढ़, द्वारिका प्रसाद यादव लोहरा, राममिलन यादव कलवारी, आशुतोष पांडेय अतरौलिया, रंजीत कुमार मौर्य आइनिया बद्दोपुर, हरिबंश सिंह आजमगढ़, हरिश्चंद मौर्य मुबारकपुर, भानुप्रताप सिंह बूढ़नपुर, गिरजेश तिवारी आजमगढ़।

----------------

चौथी किस्त के लिए क्या करें

उप कृषि निदेशक डा. आरके मौर्य ने बताया कि यदि पीएम किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त नहीं मिली है तो आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम संशोधन करा लें। गलत आधार कार्ड को सही करा लें। यदि आधार नंबर नहीं दिए हैं तो उसे देकर लिक करा लें। यह कार्य किसान स्वयं अपने स्मार्ट फोन में वेब साइट पर जाकर फार्मर कार्नर पर क्लिक करने के बाद एडिट आधार करेक्शन विकल्प से कर सकते हैं। जनसेवा केंद्र, कृषि या राजस्व विभाग के सहयोग से भी संशोधन करा सकते हैं।

---------------

संयुक्त खाते में नहीं आ रही धनराशि

-यदि लाभार्थी किसान का संयुक्त खाता है और उसे धनराशि प्राप्त नहीं हो रही है तो वह खाते को सक्रिय कराने के लिए अपना आधार नंबर, बैंक खाता विवरण, स्व प्रमाणित छायाप्रति के साथ कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मियों या सिधारी स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय में आवेदन दें। पति या पत्नी में से किसी एक को लाभ मिलेगा।

-----------------

बारिश से फसलों को हुई क्षति

दो दिन हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं, चना, सरसों आदि की फसल गिरकर नष्ट हो गई। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि यदि किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लिया है और प्रीमियम की धनराशि बैंक खाते से कटौती की गई है तो कृषक फसल क्षति के विवरण के साथ जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में आवेदन करें। जिलाधिकारी द्वारा गठित राजस्व, कृषि एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त जांच कर क्षति का आकलन किया जाएगा। उसके बाद बीमा की धनराशि देने की कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.