Move to Jagran APP

इस बार क्यूआर कोड से सर्विस वोटरों के मतों की गणना

आजमगढ़ इस बार के लोकसभा चुनाव में सर्विस (सेवायोजित) मतदाता ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) के माध्यम से मतदान करेंगे। इसी प्रक्रिया के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा संबंधित सर्विस मतदाताओं के मुख्यालय पर इलेक्ट्रानिक पोस्टल बैलेट भी भेजे जाएंगे। घोषणा पत्र सहित लिफाफों पर भी क्यूआर कोड (क्विक रिस्पांस कोड) अंकित होगा। मतगणना के समय सर्व प्रथम इसी क्यूआर कोड की स्कैनिग की जाएगी। क्यूआर कोड मैच करने के बाद उसकी गिनती होगी नहीं तो उसे अमान्य घोषित कर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Mar 2019 07:29 PM (IST)Updated: Tue, 26 Mar 2019 12:02 AM (IST)
इस बार क्यूआर कोड से सर्विस वोटरों के मतों की गणना
इस बार क्यूआर कोड से सर्विस वोटरों के मतों की गणना

जासं, आजमगढ़ : इस बार के लोकसभा चुनाव में सर्विस (सेवायोजित) मतदाता ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) के माध्यम से मतदान करेंगे। इसी प्रक्रिया के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा संबंधित सर्विस मतदाताओं के मुख्यालय पर इलेक्ट्रानिक पोस्टल बैलेट भी भेजे जाएंगे। घोषणा पत्र सहित लिफाफों पर भी क्यूआर कोड (क्विक रिस्पांस कोड) अंकित होगा। मतगणना के समय सर्व प्रथम इसी क्यूआर कोड की स्कैनिग की जाएगी। क्यूआर कोड मैच करने के बाद उसकी गिनती होगी, नहीं तो उसे अमान्य घोषित कर दिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय में तैयारी शुरू हो गई है। जिले में कुल 5,252 सर्विस मतदाता हैं जिनके इलेक्ट्रानिक पोस्टल बैलेट भेजने की तैयारी चल रही है, जबकि प्रति 500 सर्विस मतदाताओं के हिसाब से कुल 11 क्यूआर स्कैनर लगाए जाएंगे। 5252

loksabha election banner

कुल सर्विस मतदाता।

5148

पुरुष सर्विस मतदाता।

104

महिला सर्विस मतदाता। ताकि मतदान से न रह जाएं वंचित

पहले सर्विस मतदाताओं को पोस्टल बैलेट पेपर भेजा जाता था, लेकिन सेना में तैनात अधिकतर जवान चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाते थे। यदि मतदान कर भी देते थे तो मतगणना प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कई पोस्टल बैलेट पहुंचते थे। मतदान से वंचित कोई भी सर्विस वोटर न रह जाए, इसलिए इस बार के चुनाव में ईटीबीपीएस प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उम्मीदवारों की घोषणा बाद भेजा जाएगा पोस्टल बैलेट

उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होते ही निर्वाचन अधिकारी द्वारा पोस्टल बैलेट तैयार किया जाएगा जिसमें उम्मीदवार का नाम, उसका फोटो एवं पार्टी का नाम अंकित होगा। इलेक्ट्रानिक पोस्टल बैलेट निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईटीपीबीएस के माध्यम से सर्विस वोटरों के विभाग या कार्यालय को भेजे जाएंगे। सर्विस वोटर को एक पिन जारी होगा जिसके माध्यम से उन्हें इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट प्राप्त होगा। इस पर क्यूआर कोड अंकित होगा, जिसमें जरूरी सूचनाएं होंगी। ''सर्विस मतदाताओं के लिए इलेक्ट्रानिक पोस्टल बैलेट की तैयारी चल रही है। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इस पर कार्य शुरू जाएगा। मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी पकड़ने के लिए क्यूआर स्कैनर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।''

-बृजेशचंद्र श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी। विस क्षेत्रवार मतदाता

विधानसभा पुरुष महिला सर्विस वोटर

अतरौलिया 553 12 565

गोपालपुर 615 18 633

सगड़ी 684 16 700

मुबारकपुर 591 04 595

आजमगढ़ 590 12 602

निजामाबाद 456 11 467

फूलपुर-पवई 225 06 231

दीदारगंज 163 06 169

लालगंज 504 06 510

मेंहनगर 267 13 780


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.