Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री योगी का आदेश पहले दिन ही धड़ाम

जनता की समस्या निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गंभीर हैं। मुख्यमंत्री ने बुधवार को लखनऊ में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सख्त निर्देश दिया था कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन अनिवार्य रूप से सुबह नौ बजे से 10 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनें लेकिन उनका आदेश पहले ही दिन बेपटरी दिखा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Jun 2019 11:17 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jun 2019 11:17 PM (IST)
मुख्यमंत्री योगी का आदेश पहले दिन ही धड़ाम
मुख्यमंत्री योगी का आदेश पहले दिन ही धड़ाम

जासं, आजमगढ़ : कलेक्ट्रेट का सभागार। सुबह के नौ बजे थे। डीएम की कुर्सी खाली थी। सुबह के 9.15 बजे अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय रामधनी तिवारी पहुंचे। लगभग 9.30 बजे मुख्य राजस्व अधिकारी हरीशंकर और 9.35 बजे एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह पहुंचे। जनसुनवाई में अधिकारियों का कोरम पूरा हुआ। सुबह के 10 बजे तक लगभग 30 फरियादी शिकायती पत्र दे चुके थे और अधिकारी जनसुनवाई के लिए 11 बजे तक इंतजार कर रहे थे।

prime article banner

.......... कलेक्ट्रेट पहुंचे शिकायतकर्ता

श्रीराम फैजउल्लाहपुर, संजरपुर। रामबदन गुप्ता, किशुनदासपुर, कंधरापुर, सदर। रामनिहोर कोदरहा, बरौना, बरदह। सुरेंद्र, सराय जगरनाथ, रानी की सराय, सदर।कृष्णकांत शर्मा, भगतपट्टी, बिलरियागंज, सगड़ी। ज्ञानप्रकाश, यूसुफपुर खानपुर, फूलपुर। विनोद कुमार बिड़हर चक मय गजड़ी, माहुल फूलपुर। चंद्रावती, सैदपुर, निजामाबाद। मीता, कौड़िया, बूढ़नपुर। बिदू, खानपुर सरायमीर। रामकुमार, सिकंदरपट्टी, माहुल फूलपुर। फलौदी, खंडौरा, फूलपुर। इंद्रपाल सिंह, धंधारी, शहर कोतवाली, सदर। चंद्रभान, कम्हेनपुर, सदर। आसमा, गंडी, फूलपुर। चंद्रप्रकाश, खल्लीपुर, निजामाबाद। कृष्णकांत वरुण, खल्लीपुर, सदर। पंचमराम, रामपुर, कम्हरिया, तरवां, मेंहनगर। कोमल, बेलहरा, मुबारकपुर, सदर।भास्कर पाठक, विशुनपुर। सम्हारू, मड़या जयराम राहुल नगर, सदर।

------------------------

पुलिस कार्यालय पर भटक रहे थे दूर-दराज से आए फरियादी

फोटो - 14, 15, 16 सी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : घड़ी में सुबह के नौ बजे थे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दूर दराज से आए फरियादी भटकते हुए नजर आए। वहीं एसपी कार्यालय के फालोवर कार्यालय खोलकर अंदर साफ सफाई करते नजर आए लेकिन किसी अधिकारी का पता नहीं था। प्रभारी अधिकारी एसपी सिटी कमलेश बहादुर सिंह व अन्य अपने कार्यालय में मौजूद नहीं दिखे। कार्यालय के दरवाजे पर ताला लटक रहा था। एसपी के पेशकार वाहिद अली अपने कार्यालय में मौजूद मिले। उन्होंने बताया कि कप्तान साहब लखनऊ मुख्यमंत्री की मीटिग में गए हुए हैं। फोटो - 17 सी

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरैया गांव से आए शिवचंद यादव ने बताया कि कुछ लोगों से उनका भूमि विवाद चल रहा है। उसने थाना व तहसील समाधान दिवस पर भी प्रार्थना पत्र दिया। विवाद का कोई हल नहीं निकला। कोतवाली के दारोगा उसकी दीवार नहीं बनने दे रहे हैं। फोटो- 18 सी

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर गढ़वा गांव से आई जोहरा पत्नी तौहिद ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दबंगों ने उसे व उसके परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया। उसने थाने पर पहुंच कर तहरीर दी। तहरीर देने के बाद भी थाने पर सुनवाई न होने से वह फरियाद लेकर एसपी के यहां आयी है। फोटो - 19 सी

पवई थाना क्षेत्र के शेरजहांपुर गांव से आए मनोज मौर्य पुत्र बजरंगी मौर्य ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग उनके आने जाने का रास्ता रोक दिया है। इतना ही नहीं वे आए दिन परिवार के लोगों को परेशान करते धमकी दे रहे हैं। थाने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस लिए वह एसपी के यहां फरियाद लेकर आए है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.