Move to Jagran APP

बैंक सेवाओं को मिलेगा सखी प्रतिनिधियों' का साथ

आजमगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बैंक सेवाओं के लिए सखियों का साथ मिलेगा। बैंकिग प्रतिनिधि (बीसी सखी) के रूप में सखियों की तैनाती के लिए ऑनलाइन चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक-एक बैंक सथी की तैनाती होगी जो किसी न किसी रूप में बैंक से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्रों को बैंक तक ले जाने में मदद करेंगी। वंचित परिवार को बैंकिग सुविधा दिलाने के लिए तकनीकी का प्रयोग करते हुए ग्रामीणों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डिजिटल (ट्रांजेक्सन) लेन-देन के लिए प्रेरित करेंगी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 04:53 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 08:49 PM (IST)
बैंक सेवाओं को मिलेगा सखी प्रतिनिधियों' का साथ
बैंक सेवाओं को मिलेगा सखी प्रतिनिधियों' का साथ

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बैंक सेवाओं के लिए सखियों का साथ मिलेगा। बैंकिग प्रतिनिधि (बीसी सखी) के रूप में सखियों की तैनाती के लिए ऑनलाइन चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक-एक बैंक सथी की तैनाती होगी, जो किसी न किसी रूप में बैंक से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्रों को बैंक तक ले जाने में मदद करेंगी। वंचित परिवार को बैंकिग सुविधा दिलाने के लिए तकनीकी का प्रयोग करते हुए ग्रामीणों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डिजिटल

loksabha election banner

लेनदेन के लिए प्रेरित करेंगी।

डीसी एनआरएलएम (उपायुक्त स्वत: रोजगार) बीके मोहन ने बताया कि जिले की सभी 1871 ग्राम पंचायतों में एक-एक बीसी सखी रखने का लक्ष्य शासन स्तर से निर्धारित है। आवेदक को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह, शासकीय या अन्य योजनाओं में गठित समूह किसी एनजीओ या सीएसआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत गठित समूह का सदस्य होना चाहिए।

.....

इस तरह कर सकते हैं आवेदन..

आवदेन करने के लिए सबसे पहले 'बीसी सखी एप' डाउनलोड करना होगा। उसके बाद मोबाइल नंबर सबमिट करने पर ओटीपी आएगा। जिसे डालने के बाद लागइन होगा। लाग इन करने के बाद व्यक्तिगत(पर्सनल) जानकारी भरनी होगी। जिसमें पांच सेक्शन हैं। सब भरने के बाद सेव व सबमिट करना है। सबमिट करने के बाद कोई बदलाव नहीं होगा। डीसी मनरेगा ने बताया कि चयन प्रक्रिया के अंत में हर ग्राम पंचायत के जो भी अभ्यर्थी चयनित होंगे। उनका नाम एप्लीकेशन के मैसेज बाक्स में उपब्ध होगा। 8005380270 और 9451192426 पर संपर्क किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.