Azamgarh: प्रेमी की दगाबाजी से तंग विवाहित प्रेमिका ने जहर खाकर दे दी जान, अश्लील तस्वीरों से करता था ब्लैकमेल
Azamgarh News प्रेमी की दगाबाजी से तंग एक विवाहिता ने जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर स्वजन लेकर जिला अस्पताल भागे जहां उसकी सांसें कमजोर पड़ गईं। मृतका की सास ने आरोपित प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

आजमगढ़, जागरण टीम: प्रेमी की दगाबाजी से तंग एक विवाहिता ने जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर स्वजन लेकर जिला अस्पताल भागे, जहां उसकी सांसें कमजोर पड़ गईं। मृतका की सास ने आरोपित प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुबारकपुर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मुबारकपुर क्षेत्र के गांव की विवाहिता अपनी तीन बेटियों व सास के साथ ससुराल में रहती थी। उसका पति जितेंद्र एक साल से दुबई कमाने गया है। इसी बीच जहानागंज थाना के नाजिरपुर सरयां गांव निवासी सोनू को विवाहिता अपना दिल दे बैठी। सोनू विवाहिता के रिश्तेदारी में होने के कारण अक्सर उसके घर आता जाता था, जहां दोनों मिलते-जुलते रहते थे।
इसी दौरान सोनू ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें खींच लीं और उसे ब्लैकमेल करने लगा। बुधवार को दिन में दोनों के बीच कुछ बात हुई, जिससे नाराज होकर विवाहिता ने सल्फास खा लिया। हालत बिगड़ते देख परिजन आनन-फानन में उसे सठियांव स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल के डा.राघवेंद्र सिंह ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मुबारकपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि सास की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।