Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azamgarh: प्रेमी की दगाबाजी से तंग विवाहित प्रेमिका ने जहर खाकर दे दी जान, अश्लील तस्वीरों से करता था ब्लैकमेल

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 07:07 PM (IST)

    Azamgarh News प्रेमी की दगाबाजी से तंग एक विवाहिता ने जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर स्वजन लेकर जिला अस्पताल भागे जहां उसकी सांसें कमजोर पड़ गईं। मृतका की सास ने आरोपित प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    Hero Image
    मुबारकपुर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

    आजमगढ़, जागरण टीम: प्रेमी की दगाबाजी से तंग एक विवाहिता ने जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर स्वजन लेकर जिला अस्पताल भागे, जहां उसकी सांसें कमजोर पड़ गईं। मृतका की सास ने आरोपित प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुबारकपुर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुबारकपुर क्षेत्र के गांव की विवाहिता अपनी तीन बेटियों व सास के साथ ससुराल में रहती थी। उसका पति जितेंद्र एक साल से दुबई कमाने गया है। इसी बीच जहानागंज थाना के नाजिरपुर सरयां गांव निवासी सोनू को विवाहिता अपना दिल दे बैठी। सोनू विवाहिता के रिश्तेदारी में होने के कारण अक्सर उसके घर आता जाता था, जहां दोनों मिलते-जुलते रहते थे।

    इसी दौरान सोनू ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें खींच लीं और उसे ब्लैकमेल करने लगा। बुधवार को दिन में दोनों के बीच कुछ बात हुई, जिससे नाराज होकर विवाहिता ने सल्फास खा लिया। हालत बिगड़ते देख परिजन आनन-फानन में उसे सठियांव स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 

    जिला अस्पताल के डा.राघवेंद्र सिंह ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मुबारकपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि सास की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।