Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ में जमीन के विवाद में घर से लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Sun, 07 Dec 2025 01:19 PM (IST)

    आजमगढ़ में जमीनी विवाद के चलते बाइक सवार बदमाशों ने एक 39 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक रजनीश पांडेय अपनी पत्नी से मिलने जा रहा था, तभी ...और पढ़ें

    Hero Image

    रात में वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के जुनैदगंज के पास शनिवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने जमीनी विवाद में 39 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी डा. अनिल कुमार ने जानकारी लेते हुए बदमाशों के गिरफ्तारी को तीन टीम गठित कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रौनापार थाना क्षेत्र के मारा करमैनीपट्टी गांव निवासी रजनीश पांडेय उर्फ राजू शनिवार को जिला महिला अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत अपनी पत्नी रंजना पांडेय से मिलने बाइक से जा रहा था। शहर के जुनैदगंज के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।

    गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच घायल रजनीश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद रजनीश ने दम तोड़ दिया।

    पत्नी रंजना ने बताया कि पति के बुआ का घर जीयनपुर में है, फूफा ने दूसरी शादी कर ली थी। जिसके बाद बुआ मायके में रजनीश के पास रहती थी। बुआ ने मरने से पहले अपनी जीयनपुर की जमीन रजनीश के नाम कर कर दी थी।

    फूफा के दूसरी पत्नी के पुत्रों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मामला न्यायालय में चल रहा है। इसी जमीन के विवाद को लेकर रजनीश की हत्या हुई है। रजनीश पांडेय को एक बेटा और एक बेटी है, घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।