Move to Jagran APP

Azamgarh: कैफियात समेत आठ ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी निरस्त

Azamgarh रेल प्रशासन ने घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए कैफियात समेत आठ गाड़ियों को सप्ताह में कुछ दिन निरस्त किया है। अन्य दिन अपने निर्धारित समय तक चलेंगी। वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी आशोक कुमार ने बताया है कि...

By Sudhir TiwariEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANPublished: Fri, 25 Nov 2022 07:46 PM (IST)Updated: Fri, 25 Nov 2022 07:50 PM (IST)
Azamgarh: कैफियात समेत आठ ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी निरस्त
Azamgarh: कैफियात समेत आठ ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी निरस्त : जागरण

आजमगढ़, जागरण संवाददाता: रेल प्रशासन ने घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए कैफियात समेत आठ गाड़ियों को सप्ताह में कुछ दिन निरस्त किया है। अन्य दिन अपने निर्धारित समय तक चलेंगी।

loksabha election banner

वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी आशोक कुमार ने बताया कि 5025 मऊ-आनन्द विहार एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी 2023 तक प्रत्येक रविवार, आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली 15026 आनंद विहार टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार को निरस्त रहेगी।

15083 छपरा-फरुखाबाद एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को नहीं चलेगी। 15084 फरुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को परिचालन नहीं होगा।

12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार व आजमगढ़ से चलने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।

12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी व 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को नहीं चलायी जाएगी। उधर रेलवे प्रशासन ने शहीद एक्सप्रेस को निरस्त किया है।

वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि एक दिसंबर से 28 फरवरी तक चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.