Azamgarh News: कव्वाली की आड़ में चल रहा था मतांतरण का खेल, दो महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार

देवगांव कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि चिरकिहिट (पाही पर चाचा घराना) में कुछ लोग प्रलोभन देकर मतांतरण करा रहे हैं। इसके बाद सादे लिबास में पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने हकीकत जानी। इसके बाद पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा।