Azamgarh News: कव्वाली की आड़ में चल रहा था मतांतरण का खेल, दो महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार
देवगांव कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि चिरकिहिट (पाही पर चाचा घराना) में कुछ लोग प्रलोभन देकर मतांतरण करा रहे हैं। इसके बाद सादे लिबास में पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने हकीकत जानी। इसके बाद पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा।
आजमगढ़, जागरण संवाददाता। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहिट गांव में खान-पान और कव्वाली की आड़ में मतांतरण करा रहे 18 आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार की भोर में गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों में दो महिलाएं भी हैं। उनके खिलाफ विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।
चिरकिहिट निवासी अवधेश सरोज बच्चे के इलाज के लिए बाराबंकी के देवा शरीफ और बहराइच की मजार पर बराबर जाता था। वहां से प्रभावित होकर अपने घर पर आयोजन कराया। देवगांव कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि चिरकिहिट (पाही पर चाचा घराना) में कुछ लोग प्रलोभन देकर मतांतरण करा रहे हैं। इसके बाद सादे लिबास में पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने हकीकत जानी।
इसके बाद पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। मौके पर मजारनुमा आकृति के साथ त्रिशूल गाड़कर उस पर माला- फूल और कपड़े चढ़ाए गए थे। वहां पर कव्वाली के माध्यम से दूसरे धर्म की मान्यताओं को पाखंड और झूठा बताया जा रहा था। पुलिस ने घेरेबंदी कर 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और करीब दो दर्जन लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
पूछताछ में पता चला कि अवधेश ने त्रिशूल इसलिए लगाया था ताकि किसी को शक हो तो बता सके कि हम सिर्फ पूजा-पाठ कर रहे हैं। मौके से सात त्रिशूल, दो फोटो, दो ढोल, साउंड सिस्टम से जुड़े उपकरण और खाना बनाने का सामान, जेनरेटर, आटो रिक्शा, बाइक और एक कार बरामद की गई।
गिरफ्तार लोगों में आयोजक अवधेश, उसकी पत्नी ऊषा के अलावा जिले के अलग-अलग स्थानों के निवासी पन्ना लाल गुप्ता, सरगना सिकंदर, हसीना, कुंदन बेनवंशी, आकाश सरोज, बलरामपुर जिले के फरीद निवासी रेहरामाफी, थाना गेड़ार बुजुर्ग, सहाबुद्दीन व मो. सबरोज निवासी रेहरामाफी, थाना गेड़ार बुजुर्ग, रसीद निवासी मदपुर, थाना अतरौली, गोंडा जिले का रमजान निवासी रेतवांगाढ़ा, थाना धानेपुर व मऊ जिले के मो. जावेद, परवेज आजम, इरफान अहमद, साबिर अली, जावेद अहमद और जौनपुर निवासी फैयाज को गिरफ्तार किया गया है।