Move to Jagran APP

लखनऊ में रोके गए अखिलेश, गुस्से में सपाई

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रयागराज जाने से पहले एयरपोर्ट पर रोक लेने से नाराज सपा व बसपा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर जिला मुख्यालय तक समर्थक सड़कों पर उतरे और पुतला फूंक जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। समर्थकों ने कहा कि अखिलेश यादव को रोकर कर सरकार अपने तानाशाही का परिचय दिया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Feb 2019 07:21 PM (IST)Updated: Tue, 12 Feb 2019 11:44 PM (IST)
लखनऊ में रोके गए अखिलेश, गुस्से में सपाई
लखनऊ में रोके गए अखिलेश, गुस्से में सपाई

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रयागराज जाने से पहले सरकार द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने से नाराज सपा व बसपा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर जिला मुख्यालय तक समर्थक सड़कों पर उतरे और पुतला फूंक जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। समर्थकों ने कहा कि अखिलेश यादव को रोककर सरकार ने तानाशाह रवैये का परिचय दिया है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री बलराम यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सपा पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए और जुलूस की शक्ल में विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़े। सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम देखकर जिला पुलिस और प्रशासन तत्काल सक्रिय हो गया और सपा कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश भी की। इस बीच सपा समर्थक सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। प्रशासन ने बगैर अनुमति जुलूस और धरना-प्रदर्शन पर आपत्ति जताई तो सपा कार्यकर्ता नाराज हो गए। इस बीच पुलिस और सपाइयों में नोक-झोंक भी शुरू हो गई, कुछ ही देर में बड़ी संख्या में पुलिस बल पार्टी कार्यालय पहुंच गई। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव व बहुजन पार्टी के जिलाध्यक्ष अर¨वद कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रयागराज विश्वविद्यालय में छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में अखिलेश यादव भाग लेने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने से अमौसी एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। प्रशासन का यह कृत्य अत्यंत ¨नदनीय है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्यामबहादुर यादव, अभय नरायण पटेल, अखिलेश यादव, वेद प्रकाश यादव व बालगंगा यादव सहित आदि उपस्थित थे।

prime article banner

अमिलो प्रतिनिधि के अनुसार विधानसभा मुबारकपुर के सठियांव चौराहे पर पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जियाउल्लाह अंसारी, जितेंद्र यादव, लालचंद यादव, बहादुर यादव व मुकर्रम मलिक आदि उपस्थित थे। मेंहनगर प्रतिनिधि के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष हंसराज ने समर्थकों के साथ जयनगर चौराहा पर चक्का जाम कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंक विरोध-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चेयरमैन अशोक कुमार चौहान, रामबदन कनौजिया व पारस यादव आदि उपस्थित थे।

भीरा प्रतिनिधि के अनुसार लालगंज विधानसभा के पूर्व सपा विधायक व लोक सभा प्रत्याशी बेचई सरोज के नेतृत्व में ठेकमा ब्लॉक के सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। इस अवसर ठाकुर सरोज, बीड़ी, बांके लाल यादव, शंकर सेठ व बुधराम सहित आदि उपस्थित थे। अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार समर्थकों ने रोडवेज पर विरोध पुतला फूंक विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। इस मौके पर चंद्रजीत यादव, शीतला निषाद, जगदीश पांडेय मुस्ताक अहमद व सुरेश मोदनवाल आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK