Move to Jagran APP

बारिश से 2524 मकान जमींदोज, गृहस्थी तहस-नहस

जासं आजमगढ़ बारिश का कहर और नदियों के जलस्तर घटने के बजाय फिर बढ़ने से निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोग फिर सांसत में हैं। बारिश के चलते सैकड़ों परिवार का आशियाना उजड़ गया। नदियों के प्रलयंकारी विभीषिका से निचले इलाकों में खतरा मंडरा रहा है। घबराए लोग एक-दूसरे से बाढ़ का हाल लेते रहे। लोगों के जेहन में सिर्फ एक सवाल है क्या अभी और बिगड़ेंगे हालात घर छोड़ना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 30 Sep 2019 11:26 PM (IST)Updated: Tue, 01 Oct 2019 06:20 AM (IST)
बारिश से 2524 मकान जमींदोज, गृहस्थी तहस-नहस
बारिश से 2524 मकान जमींदोज, गृहस्थी तहस-नहस

जासं, आजमगढ़ : बारिश का कहर भले ही थम गया हो पर उसके आगोश में आए सैकड़ों कच्चे मकान आहिस्ता-अहिस्ता जमींदोज होते जा रहे हैं। पिछले पांच दिन के बारिश में 2524 मकान धराशायी हुए हैं। यह संख्या और बढ़नी तय है। दूसरी तरफ आपदा विभाग अब तक गिरे मकानों की गिनती करने में जुटा हुआ है, ताकि प्रशासनिक सहायता समय से उपलब्ध करायी जा सके।

loksabha election banner

नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में खतरा मंडरा रहा है। नदियों के समीपवर्ती क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। घबराए लोग एक-दूसरे से बाढ़ का हाल लेते रहे।

संजरपुर : विकास खंड मिर्जापुर क्षेत्र के कोठिया गांव में इलियास, कन्हैया लाल, शंकर यादव, सायरा खातून का कच्चा मकान गिर गया। आराजी कनैथा गांव निवासी अनिल, विनोद, कमला, विश्वनाथ, मनोज, मूरत, संजय का रिहायशी मकान गिरा गया। ग्राम प्रधान राजाराम यादव व ग्राम प्रधान दिनेश विश्वकर्मा ने गरीबों को आर्थिक सहायता राशि दी। अहरौला प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के कोठामुत्तलकी (कटाई चौर) गांव व रास्ते पूरी तरह से पानी से घिर गया है। गांव के स्वामीनाथ, जगदीश राम, उजागीर, राम बुझारत, दिनेश, सुदामा, बहादुर, सुमिति, दुर्गेश, राम रतन ,दुर्गा ,नरेंद्र, तेजप्रताप, रामचरित, राजकुमार, मीरा यादव, रामदयाल व हरिराम आदि का मकान जमींदोज हो चुका है। कई लोग तो दूसरे के घर में शरण लिए हैं। लोग पूरी रात खुले आसमान के नीचे बैठकर जिदगी काट रहे हैं।

तहबरपुर : कोठिहार, रैसिंहपुर, शिवराजपुर, बसही, भुईधरपुर, बेरमपुर, मखदूमपुर, माड़नपुर, गजयपुर, खुटौली, खुटिया, ओरा, बनकट व रामपुर सहित अन्य गांवों में दर्जनों कच्चे मकान गिर चुके हैं।

माहुल : बारिश के चलते जगह-जगह तार व विद्युत पोल गिर चुके हैं। विद्युत आपूर्ति तीन दिनों से ठप है। अभी तक कोई भी सरकारी अमला जायजा लेने गांवों तक नहीं पहुंचा। इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचकर चेयरमैन बदरे आलम को ज्ञापन सौंप विद्युत आपूर्ति चालू कराने की मांग की। वहीं कौराघाटमपुर में अंगनू व रेशमा का कच्चा मकान धराशायी हो गया।

नंदाव : टिकरिया गांव के लल्लन, धर्मशिला, कपिल देव, संगीता, शिव पूजन, सुरेंद्र, रामबचन, श्रीराम, परविद्र, राम लखन, राम दुलारे, संदीप, देवनाथ, आशा का आशियाना उजड़ गया। वहीं बरबसपुर पुरवा में वासुदेव, धिरजू, करिया, नंदू का कच्चा मकान गिरा। फूलपुर पुरवा में लोहाराना पुरवा में राम अवध, मोहन, सरोज, बरखू, दीना यादव, रामबली, रामचंद्र, पप्पू, रतीलाल, देवराज, कैलाश, सुरेंद्र, तारीक, राजकुमार, सुरेंद्र, अशोक, शहाबद्दीन, निजामुद्दीन, महेंद्र, गेना यादव, अबुल बरकात, संजय का कच्चा मकान गिर गया। इसी क्रम में उबारसे पुर गांव में भूलन राम का मकान गिर गया।

फूलपुर : सुदनीपुर गांव के दिनेश सिंह, नंदलाल व राम सरन का कच्चा मकान जमींदोज हो गया। गृहस्थी के सारे सामान दबकर नष्ट हो गए।

सरायमीर : मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के रंगडीह गांव में बारिश के चलते सिरपत्ती, भीम, राजदेव, इंद्रभान, वीरेंद्र, अमरनाथ, बसंता, अरविद, हुबराज, प्रभावती, संगीता, माया व ललिया सहित 40 लोगों का मकान गिर गया है। निजामाबाद तहसील क्षेत्र मीरपुर गांव में ज्ञानचंद, लच्छीराम, हरिहर, विद्यासागर, महजू का कच्चा मकान धाराशायी हो गया। बक्शपुर गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद का मकान गिरने से पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया।

----------------

तहसीलवार गिरे मकान:::

तहसील - संख्या

फूलपुर - 236

लालगंज - 200

मार्टीनगंज - 376

बूढ़नपुर - 350

सगड़ी - 1000

निजामाबाद - 200

मेंहनगर - 40

सदर - 122


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.