Move to Jagran APP

अवैध परिवहन में 14 ट्रक सीज, 7.15 लाख रुपये जुर्माना

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश अवैध परिहवन एवं भंडारण नियमावली-2002 उल्लंघन के मामले में खनन विभाग की ओर से चलाए गए अभियान के अंतर्गत कुल 14 ट्रक सीज किए गए। संबंधित थानों में बंद ट्रकों पर प्रति ट्रक 25 हजार रुपये की दर से कुल 3.50 लाख रुपये समन शुल्क और अलग-अलग रॉयल्टी खनि मुख्य मूल्य तीन लाख 65 हजार 440 रुपये जमा करना होगा। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर पकड़े गए ट्रकों को संबंधित थानों को सुपुर्द कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Nov 2019 07:23 PM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2019 07:23 PM (IST)
अवैध परिवहन में 14 ट्रक सीज, 7.15 लाख रुपये जुर्माना
अवैध परिवहन में 14 ट्रक सीज, 7.15 लाख रुपये जुर्माना

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश अवैध परिवहन एवं भंडारण नियमावली-2002 के उल्लंघन के मामले में खनन विभाग की ओर से चलाए गए अभियान के अंतर्गत कुल 14 ट्रक सीज किए गए। संबंधित थानों में बंद ट्रकों पर प्रति ट्रक 25 हजार रुपये की दर से कुल 3.50 लाख रुपये समन शुल्क और अलग-अलग रॉयल्टी खनि मुख्य मूल्य तीन लाख, 65 हजार, 440 रुपये जमा करना होगा। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर पकड़े गए ट्रकों को संबंधित थानों को सिपुर्द कर दिया गया है।

loksabha election banner

अभियान के दौरान खान अधिकारी विनीत सिंह ने प्रवेश यादव पुत्र जगपाल यादव जमूरपुर रानी की सराय, संतू राजभर पुत्र रामबदन शमशाबाद अहरौला, श्रवण कुमार पुत्र रजिद्र लरहा टोला रेवती बांसडीह बलिया, अच्छेलाल गिरी पुत्र लौटू आवंक रानी की सराय, धंजी सिंह पुत्र जोखन सिंह सबरी नरसिंहगंज, रोहतास बिहार, हकीम अली पुत्र इसराइल नरसिंहगढ़, रानीगंज, प्रतापगढ़, श्यामबली पुत्र रामनरेश अमदहा अदलहाट चुनार मीरजापुर, मनोज पुत्र कसरत अमदहा अदलहाट चुनार मीरजापुर, नीरज पुत्र महेंद्र चकरा राब‌र्ट्सगंज सोनभद्र, रामसुंदर पुत्र बाबूलाल साहनी फरादा अहरौरा चुनार मीरजापुर, राहुल पुत्र अशोक पाल मुसई राब‌र्ट्सगंज सोनभद्र, कमलेश कुमार पुत्र राजनाथ मुसई राब‌र्ट्सगंज सोनभद्र और सूर्यबली पुत्र कंचन, मद्धपुर, राब‌र्ट्सगंज, सोनभद्र को पकड़ा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.