Move to Jagran APP

1251 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

आजमगढ़ लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों को दो मई से छह मई तक डीएवी इंटर कालेज एवं डीएवी पीजी कालेज में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीसरे दिन शनिवार को भी दो पालियों में 1000 पोलिग पार्टियों के 4000 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रत्येक कमरों में मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम और वीवी पैट के संचालन और उसके तकनीकी ज्ञान के बारे में जानकारी दी। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण ने प्रशिक्षण का फीड बैक लेने के लिए प्रश्न पूछे जिसका मतदान कार्मिकों ने सही जवाब दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 May 2019 08:54 PM (IST)Updated: Sun, 05 May 2019 06:22 AM (IST)
1251 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
1251 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

जासं,आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे दिन शनिवार को पोस्टल बैलेट से लालगंज संसदीय क्षेत्र में 600 व आजमगढ़ में 651 वोट पड़े। इस तरह कुल 1251 वोटिग आज प्रत्याशियों के पक्ष में डाले गए।

loksabha election banner

दूसरी तरफ मतदान कार्मिकों को डीएवी इंटर कालेज एवं डीएवी पीजी कालेज में प्रशिक्षण भी दिया गया। तीसरे दिन शनिवार को भी दो पालियों में 1000 पोलिग पार्टियों के 4000 मतदान कार्मिक दक्ष हुए। प्रत्येक कमरों में मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम और वीवी पैट के संचालन और उसके तकनीकी ज्ञान के बारे में जानकारी दी। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण ने प्रशिक्षण का फीड बैक लेने के लिए प्रश्न पूछे जिसका मतदान कार्मिकों ने सही जवाब दिया गया। जिन मतदान कार्मिकों की ड्यूटी अन्य लोकसभा क्षेत्र में लगी है, उन्होंने विधानसभावार डीएवी इंटर कालेज के प्रांगण में बनाए गए पोलिग बूथ पर फैसिलिटेशन बॉक्स में पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान किया। अब तक दोनों लोकसभा क्षेत्रों में कुल 3,087 मतदान कार्मिक अपने-अपने मनपसंद प्रत्याशियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर चुके हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, जिला अल्पसंख्य कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, रमेश शुक्ल थे।

57 मतदान कार्मिक अनुपस्थित, निलंबन की चेतावनी

जासं, आजमगढ़: डीएवी इंटर कॉलेज और डीएवी पीजी कॉलेज में चल रहे प्रशिक्षण के तीसरे दिन शनिवार को भी उच्चाधिकारियों की लगातार दी जा रही चेतावनी के बाद भी दोनों पालियों में कुल 57 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। सीडीओ डीएस उपाध्याय ने चेतावनी दी कि अनुपस्थित कर्मचारी पांच मई को प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एफआइआर और निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। अनुपस्थित मतदान कार्मिकों ने कपिल देव यादव, तेजबहादुर सिंह, संजय विश्वकर्मा, राजकुमार राव, सुशील कुमार,विजय बहादुर, शकुंतला, रेखा राय, डीएम निषाद, अनीता जायसवाल, अपूर्वा यादव, परमेश्वर लाल, त्रिलोकी, राजेश मौर्य, पांचू, रमेश कुमार यादव, अंबिका, रमेश चौहान, शंकर प्रसाद, अनिल कुमार, पप्पू कुमार साहू, रामजतन मौर्य, नरेंद्र देव पांडेय और राजेश मिश्र, राधा ओझा, कन्हैया उपाध्याय, अवधेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, लवकुश, दीपक सिंह, पियूष यादव, श्वेता सिंह, महानंद, कुसुम सिंह, श्वेता मिश्रा, रेनू पांडेय, प्रियंका श्रीवास्तव, कंचन सिंह, प्रदीप कुमार यादव, रामचंदर राम, नीतू सिंह, साचू राम, अल्का, देवप्रकाश, देवेंद्र चतुर्वेदी, सुबाषचंद, लालजी गोंड़, जनार्दन सिंह, अभय सिंह, अनिल कुमार, जगधारी यादव, मुल्तान अहमद, विनय कुमार सोनकर, ध्यानचंद, बृजेश चंद्र, अरुण कुमार, नसीम शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.