Move to Jagran APP

'माफिया जैसी होगी सनातन के विरोधियों की दुर्गति', अयोध्या में विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी

Ayodhya News सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव के उद्घाटन सत्र में विरोधियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति के विरोधियों की माफिया जैसी दुर्गति होगी। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले लोग आज अयोध्या के विकास में बाधा बन रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 31 Oct 2024 08:37 AM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो - जागरण)
रघुवरशरण, अयोध्या। स्थान था रामनगरी का रामकथा पार्क और जयघोष वृंदावन बिहारी लाल का। उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद आठवें दीपोत्सव के उद्घाटन सत्र में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीराम के स्वरूप का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक कर उद्गार व्यक्त कर रहे थे तो मानो शब्दों से इतर संदेश स्वत: प्रसारित हो रहा था। संदेश इस बात का कि आगामी समय की पटकथा लिखी जा चुकी है।

अपने उद्बोधन में उन्होंने अयोध्या में मंदिर निर्माण और श्रेष्ठतम सांस्कृतिक नगरी का उल्लेख करते हुए राम मंदिर की ही तर्ज पर काशी विश्वनाथ और कृष्णजन्मभूमि विवाद के समाधान की ओर संकेत किया। कहा, यह शुरुआत है और जैसे अयोध्या में हुआ, उसी तरह काशी और मथुरा में भी होना चाहिए। भविष्य की बाधाओं के प्रसंग में स्पष्ट शब्दों में चेताया कि सनातन धर्म एवं संस्कृति के विरोधियों की माफिया जैसी दुर्गति होगी।

विरोधियों पर बरसे सीएम योगी 

पुण्य सलिला सरयू के तट पर स्थित रामकथापार्क में संतों और राम भक्तों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। कहा, रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले लोग आज अयोध्या के विकास में बैरियर बन रहे हैं। मुख्यमंत्री इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि यह लोग अयोध्या सहित भांति-भांति के बहानों से सनातन धर्म के मार्ग में बैरियर बन रहे हैं और हमें यह बैरियर भी हटाने हैं।

उन्होंने सनातन धर्म एवं संस्कृति पर प्राय: की जाने वाली टीका-टिप्पणी को अवांछित करार देते हुए याद दिलाया कि सनातन धर्म ने किसी का अहित नहीं किया, सभी को गले लगाया। विपत्ति के समय सारी दुनिया के लोगों की सहायता की, किंतु सेक्युलरिज्म की राजनीति करने वाले सनातन धर्म पर बार-बार सवाल खड़ा कर भारत की आत्मा को लहू-लुहान करना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री ने सनातन धर्म का प्रबल प्रतिनिधि होने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे। सनातन धर्म के मार्ग में बाधा पहुंचाने वालों को मिटाए बिना हम चैन से नहीं बैठेंगे। इस दिशा में स्वयं के संकल्प को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहां विश्राम।

प्रधानमंत्री को बताया रामराज्य का संवाहक

मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों को प्रेरक और सराहनीय बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में रामराज्य की भावना के अनुसार शासन प्रारंभ किया। रामराज्य की ही भावना के अनुरूप उनके शासन में आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 70 वर्ष से अधिक के सभी बुजुर्गों का पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा, चार करोड़ गरीबों को मकान, 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर, 12 करोड़ गरीबों को मुफ्त शौचालय तथा 80 करोड़ लोगों को कोरोना संकट से लेकर वर्तमान तक मुफ्त राशन दिया जाना संभव हुआ है।

‘रामनगरी की संभावनाओं का अंत नहीं’

32 हजार करोड़ की लागत से श्रेष्ठतम सांस्कृतिक नगरी के रूप में संवर रही अयोध्या की संभावनाओं का अंत इतने पर ही नहीं है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पहले से निर्धारित परियोजनाओं का कार्य हो चुका है या पूर्णता की ओर है, किंतु इससे भी आगे जाकर कार्य होना है। यह शुरुआत भर है।

इसे भी पढ़ें: यूपी में दीपावली पर 34 हजार से अधिक राज्य कर्मचारियों का रोका गया वेतन, आखिर क्यों लिया गया ये बड़ा एक्शन?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।