Deepotsav 2024: सोशल मीडिया पर छाया अयोध्या दीपोत्सव, यूजर्स ने शेयर कीं मनमोहक तस्वीरें और रील्स
अयोध्या दीपोत्सव 2022 में सोशल मीडिया पर धूम मची रही। अयोध्या जय श्रीराम और अयोध्या_दीपोत्सव हैशटैग से 50 हजार से अधिक पोस्ट किए गए। युवाओं ने दीपोत्सव से जुड़ी रील्स बनाईं और तस्वीरें शेयर कीं। अयोध्या की भव्यता और दिव्यता की झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली। एक यूजर ने लिखा है ‘अब प्रभु टेंट में नहीं अपने महल में दिवाली मनाएंगे।
लवलेश कुमार मिश्र, अयोध्या। दिव्यता, भव्यता व सुंदरता का पर्याय बना अयोध्याधाम का दीपोत्सव इंटरनेट मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर भी टाप ट्रेंड करता रहा। कोई भी ऐसा माध्यम नहीं बचा, जिन पर ढेरों पोस्ट, वीडियो व आकर्षक तस्वीरें शोभा बढ़ाती रहीं। यही नहीं, दीपोत्सव से संबंधित रील्स भी युवाओं ने खूब डाली, जिन्हें ढेरों लाइक तो मिल ही रहे, ये खूब शेयर भी किए जाते रहे।
अयोध्याधाम का आठवां दीपोत्सव एक्स पर ‘अयोध्या’, ‘जय श्रीराम’ व ‘अयोध्या_दीपोत्सव’ के हैशटैग से ट्रेंड करता रहा। पिछले दो-तीन दिन में अब तक तीनों हैशटैग से लगभग 50 हजार से अधिक पोस्ट किए जा चुके हैं। इनमें रामनगरी व आसपास के जिलों के युवाओं की संख्या अधिक है।
'अयोध्या नगरी 500 साल बाद ऐसी सजी'
‘मोदी द गार्जियन (मोदी का परिवार)’ नामक हैंडल से बुधवार सुबह किया गया पोस्ट देखिए, ‘इधर अयोध्या में 25 लाख दीये जलेंगे, उधर 22 करोड़ कट्टरपंथी जलेंगे।’ इसके साथ दीपोत्सव की भव्य तस्वीर भी अटैच है। मीना नामक हैंडल से लिखा गया है, ‘दीपोत्सव के लिए तैयार है अयोध्या नगरी...500 साल बाद ऐसी सजी है।’ इसके साथ कई आकर्षक तस्वीरें भी हैं।‘इस बार की दीपावली भगवान राम वाली’
कोमल बहल ने भी अयोध्या_दीपोत्सव हैशटैग से एक पोस्ट डालते हुए लिखा है, ‘इस बार की दीपावली भगवान राम वाली।’ अयोध्या की प्रज्ञा नामक हैंडल से पोस्ट किया है, ‘आज शाम को एक नया रिकार्ड और पहली बार अयोध्या में।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘अब प्रभु टेंट में नहीं, अपने महल में दिवाली मनाएंगे।
जयश्रीराम’, इसके साथ राम मंदिर की भव्य फोटो भी डाली गई है। ‘अयोध्या’ हैशटैग से डाला गया यूपी टूरिज्म विभाग का पोस्ट खूब लाइक्स बटोर रहा है। इस पर ‘अवधपुरी मम पुरी सुहावनि। उत्तर दिशा बह सरयू पावनि।।’ नाम से भव्य दीपोत्सव संबंधी कई फोटो पोस्ट की गई हैं।
‘भाग्य की सराहना कीजिए, आपको ये अवसर देखने को मिल रहा’
‘अयोध्या’ नामक हैशटैग से सम्राट वर्मा ने पोस्ट किया है, जगमग हुई अयोध्या नगरी, दिखी सत्य सनातन धर्म की अलौकिक छवि। ‘जयश्रीराम’ हैशटैग से नितिन परमार नामक यूजर ने लिखा है, ‘एक बार पुन: अपने भाग्य की सराहना कीजिए कि आपको ये अवसर देखने को मिल रहा’ इसी के साथ उन्होंने राम मंदिर की मनमोहक फोटो भी अटैच की है। इसे खूब लाइक व कमेंट भी मिले हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।