Move to Jagran APP

अब चुभने लगा है वीआइपी तमगे का ताज

----------- अभिषेक तिवारी सहायल (औरैया) तीन जनपदों के बार्डर पर जनपद का सहायल कस्बा स्ि

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 Apr 2019 11:10 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2019 11:10 PM (IST)
अब चुभने लगा है वीआइपी तमगे का ताज
अब चुभने लगा है वीआइपी तमगे का ताज

-----------

prime article banner

अभिषेक तिवारी, सहायल (औरैया) : तीन जनपदों के बार्डर पर जनपद का सहायल कस्बा स्थित है। यह कस्बा वीआइपी तमगा भी रखता है। वजह यह कस्बा लोकसभा क्षेत्र कन्नौज के हिस्से में आता है। मगर, यहां मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं। जिनके चलते वीआइपी तमगा मिला वह अपनी सरकार में भी इस कस्बे की ओर नहीं देखते, अब दूसरी सरकार है तो वह भी यहां विकास कार्य कराने से कतराती है। नेता सिर्फ चुनाव में ही आते हैं और वादे करके चले जाते हैं। अब वीआइपी तमगे का ताज लोगों को चुभने लगा है।

औरैया जिले के अंतिम छोर पर व कानपुर देहात के बार्डर से सटा सहायल क्षेत्र उपेक्षा के चलते आंसू बहा रहा है। सहायल क्षेत्र में 7400 से अधिक मतदाता हैं। क्षेत्र की आबादी 20 हजार से अधिक है। इस कस्बे में बैंक तो है पर एटीएम नहीं। मुख्यालय को जोड़ने वाला मार्ग तो है, लेकिन उस पर गड्ढे बहुत हैं। यहां सरकारी अस्पताल भी है लेकिन कोई डॉक्टर नहीं। चुनाव नजदीक आते ही नेता जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे करते हैं लेकिन धरातल पर कभी वादे पूरे होते नहीं दिखते। कस्बा के लोगों ने कई बार अपनी मांगें उठाई, पर हर बार आश्वासन मिला। बाशिंदों का दर्द

कस्बे में एटीएम बूथ तक नहीं है। कई बार नेताओं ने वादा किया, लेकिन यह सामान्य काम भी नहीं करा सके।

- गिरजा शंकर सड़के भी बदहाल हैं। महिलाओं, बुजुर्गो व बच्चों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। किसी ने नहीं सुनी।

- ओमी पांडेय कन्नौज लोकसभा क्षेत्र होने के बावजूद भी जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला मार्ग बहुत संकरा है और उसमें गड्ढे भी हैं।

- राम शंकर

---------

ये हैं प्रमुख समस्याएं

- जर्जर सड़कों पर चलना मुहाल

- बरसात में कस्बा के अलावा कई गांव हो जाते जलमग्न

- स्वास्थ्य सेवाएं ठप, इलाज के लिए भटकते हैं ग्रामीण

- कई गांव में पेयजल का संकट

--------

योजनाओं के लाभार्थी

आबादी- लगभग 20,000

मतदाता- 7400

इज्जतघर- 145

सौभाग्य योजना- 455

उज्ज्वला योजना - 630

किसान सम्मान निधि योजना- 850


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.