Move to Jagran APP

UP Power Workers Strike: औरैया डीएम ने दी चेतावनी ‘अगर बिजली बाधित की तो जमीन में गाड़ दूंगा’

UP Power Workers Strike बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से सभी उप केंद्रों व पावर हाउस पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान जिलाधिकारी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।

By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANPublished: Fri, 17 Mar 2023 09:50 PM (IST)Updated: Fri, 17 Mar 2023 09:50 PM (IST)
UP Power Workers Strike: औरैया डीएम ने दी चेतावनी ‘अगर बिजली बाधित की तो जमीन में गाड़ दूंगा’
UP Power Workers Strike: औरैया डीएम ने दी चेतावनी ‘अगर बिजली बाधित की तो जमीन में गाड़ दूंगा’ : जागरण

औरैया, जागरण संवाददाता: बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से सभी उप केंद्रों व पावर हाउस पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान जिलाधिकारी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। इसमें वह संविदा कर्मचारी को हड़काते हुए नजर आए।

prime article banner

गुरुवार की दोपहर एसपी चारू निगम और एसडीएम बिधूना के साथ वह किशनी रोड स्थित उपकेंद्र पर पहुंचे थे। जहां पहले उन्हें सब स्टेशन आपरेटर पहचान नहीं सका। एसडीएम के बताए जाने के बाद डीएम ने कहा कि ‘अगर बिजली बाधित की तो जमीन में गाड़ दूंगा’।

जिलाधिकारी (डीएम) ने उपखंड में मौजूद बिजली कर्मचारियों के ड्यूटी रजिस्टर देखने के साथ संविदा कर्मचारियों को सलाह दी। कहा कि बिना वजह बिजली अवरोध न की जाए। धरना करना है करिए लेकिन ड्यूटी जरूरी है। इसी दौरान एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। इसमें जिलाधिकारी ने संविदा कर्मचारी को पुलिसिया अंदाज में हड़का दिया।

स्टेशन आपरेटर पहले उन्हें पहचान नहीं सका

पहले संविदा कर्मचारी को समझाते दिख रहे। यहां सब स्टेशन आपरेटर शिवम भदौरिया पहले उन्हें पहचान नहीं सका। एसपी चारू निगम ने पहले टोका। कर्मी से कहा कि पहचान नहीं रहे हो। इस बीच एसडीएम लवगीत कौर ने कर्मचारी से कहा कि बात करना नहीं आता।

डीएम ने कहा- वीडियो प्रसारित होते रहते हैं

इसी दौरान डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि ‘अगर बिजली बाधित की तो जमीन में गाड़ दूंगा’। इस बारे में डीएम ने कहा कि वीडियो प्रसारित होते रहते हैं। बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सख्ती की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.