Road Accident in Auraiya: वैन की भिड़ंत से बाइक चालक की मौत, गाड़ी पलटने से ओमनी के उड़े परखच्चे
Road Accident in Auraiya गति पर नियंत्रण न रखते हुए ओवरटेक करने के चक्कर में फफूंद-दिबियापुर रोड पर शनिवार की शाम भाग्यनगर गांव के समीप टक्कर मार वैन बाइक समेत खड्ड में जा पलटी। इसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मां-बेटे सहित चार लोग घायल हो गए।

संवाद सूत्र, फफूंद (औरेया) : गति पर नियंत्रण न रखते हुए ओवरटेक करने के चक्कर में फफूंद-दिबियापुर रोड पर शनिवार की शाम भाग्यनगर गांव के समीप टक्कर मार वैन बाइक समेत खड्ड में जा पलटी। इसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मां-बेटे सहित चार लोग घायल हो गए। हादसा देख राहगीर पहुंचे। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर भेजा। जहां एक घायल की हालत गंभीर बताई गई। जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
चार लोगों के घायल होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती
30 वर्षीय देवेंद्र उर्फ छुन्ना पुत्र मूरत लाल राजपूत निवासी जस का पुर्वा फफूंद बाइक से कस्बा की ओर आ रहा था। वैन दिबियापुर की ओर जा रही थी। आगे निकलने के चक्कर में वैन चला रहा युवक अनियंत्रित हो गया। जिस कारण बाइक से जा टकराया। इसमें दोनों वाहन रोड से नीचे खड्ड में जा गिरे। हादसे में देवेंद्र सहित 35 वर्षीय उमाशंकर पुत्र लखपति सिंह व उसकी मां 32 वर्षीय राम प्यारी पत्नी लखपति सिंह सहित 55 वर्षीय प्रीती पत्नी उमाशंकर निवासी मकू का पुर्वा दिबियापुर घायल हो गए। वैन में गैस किट लगी थी। हादसे की वजह से सिलिंडर बाहर निकल गया। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पुलिस के पहुंचने पर प्रत्यक्षदर्शियों ने घटनाक्रम बताया। देवेंद्र को चोट ज्यादा आने से उसे रेफर कर दिया गया।
बाइक सवार युवक नाला में गिरा
वहीं शहर में एक अन्य हादसे में युवक नाले में गिर गया। जिले के सांवलिया निवासी नीरज पुत्र बच्चीलाल बिधूना से बाइक से सामान लेकर घर जा रहा था। इस दौरान बंथरा गांव के पास सड़क पर टूटे पड़े खंभे से टकराकर नाला में गिर गया। मौजूद राहगीरों ने उसे बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया।-संस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।