Move to Jagran APP

Accident in Auraiya of UP: औरैया में ट्राला में DCM ने मारी टक्कर, 26 प्रवासी मजदूरों की मौत, 37 घायल

Accident in Auraiya of UP औरैया में शनिवार को ढाबे में खड़े ट्राला को डीसीएम ने पीछे से जबर्दस्त टक्कर मारी जिसमें 26 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 37 लोग घायल भी हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sat, 16 May 2020 07:02 AM (IST)Updated: Sat, 16 May 2020 10:42 PM (IST)
Accident in Auraiya of UP: औरैया में ट्राला में DCM ने मारी टक्कर, 26 प्रवासी मजदूरों की मौत, 37 घायल
Accident in Auraiya of UP: औरैया में ट्राला में DCM ने मारी टक्कर, 26 प्रवासी मजदूरों की मौत, 37 घायल

औरैया, जेएनएन। Accident in Auraiya of UP:  कोरोना संक्रमण महामारी के कारण कामधंधा बंद होने के बाद घर लौट रहे अभागे कामगारों पर शनिवार भोर में मौत ने जोरदार झपट्टा मारा। भोर करीब तीन-3.30 बजे औरैया जिले के पास ढाबे में खड़े ट्राला को डीसीएम ने पीछे से जबर्दस्त टक्कर मारी। चूने की बोरियां लादे खड़ा ट्राला और डीसीएम करीब 30 मीटर आगे जाकर सात फीट गहरे गड्ढे में पलट गए।

loksabha election banner

इससे ट्राला में सोये मजदूर चूने की बोरियों से दब गए। दम घुटने और चोटिल होने से 26 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 37 लोग घायल भी हैं। उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति प्रो. राजकुमार ने बताया कि भर्ती 26 घायलों में से पांच की हालत चिंताजनक है। इनमें से एक को वेंटिलेटर पर रखा गया है। मृतकों में तीन उत्तर प्रदेश, एक मध्य प्रदेश, दो बिहार, आठ झारखंड व चार पश्चिम बंगाल के थे, जबकि आठ अज्ञात हैैं। यह संभवत: बिहार के थे। 

यह जबर्दस्त हादसा औरैया शहर से करीब छह किलोमीटर पहले शिव ढाबा पर हुआ। राजस्थान के अलवर जिले से शुक्रवार सुबह चूने की बोरियां लादकर पटना जा रहे ट्राला चालक व कंडक्टर यहीं चाय पीने रुके थे। ट्राला में उदयपुर, भरतपुर और जयपुर से बिहार, झारखंड और पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) के 40 मजदूर भी पटना के लिए सवार हो गए। भरतपुर सीमा से यह ट्राला फतेहपुर सीकरी (आगरा) होते हुए इटावा पहुंचा। इनमें से किसी मजदूर से 2000 रुपये वसूले गए तो कुछ के पास पैसा न होने पर चालक ने फ्री में बैठा लिया। रात सभी चूने की बोरियों पर गहरी नींद में सोये हुए थे। 

इस बीच, दिल्ली के मक्खनपुर से 33 हजार रुपये में डीसीएम बुक कराकर 22 मजदूर सागर (मध्य प्रदेश) जा रहे थे। यह सब झांसी, छतरपुर व सागर जिले के थे। सभी ने 15-15 सौ रुपये चंदा किया था। यमुना एक्सप्रेस-वे से आगरा होते हुए यह इटावा-कानपुर हाईवे पर आए। औरैया जिले की सीमा पर बने अनंतराम टोल प्लाजा पर रात 2:10 बजे डीसीएम निकली। 2:16 बजे ट्राला गुजरा। ट्राला चालक ने डीसीएम को ओवरटेक किया और औरैया शहर से छह किलोमीटर पहले हाईवे किनारे 2:50 बजे ढाबे पर ट्राला रोककर चाय का आर्डर दिया।

यहां पर बमुश्किल पांच मिनट ही बीते थे कि डीसीएम ट्राला से भिड़ी और दोनों खड्ड में जा पलटे। इस बीच चीख पुकार सुनकर ढाबा संचालक ने यूपी 112 को सूचना दी। पुलिस ने बचाव शुरू किया, लेकिन क्रेन आने में घंटाभर लगा गया। डेढ़ घंटे बाद जब डीसीएम हटाई गई और मजदूरों को निकालने का सिलसिला शुरू हुआ तो चूने की बोरियों में दबे मजदूरों के मुंह और नाक तक चूना ठुंसा मिला। मौत की वजह भी दम घुटना ही मानी जा रही है। इनमें से कुछ के मुंह से झाग भी निकल रहा था।

डीएम अभिषेक सिंह व एसपी सुनीति ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। इनमें 24 को मृत घोषित कर दिया गया। डीसीएम चालक समेत 29 घायलों को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई भेजा गया। यहां दो की मौत हो गई। चोटिल 10 लोगों को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद शेल्टर होम में क्वारंटाइन कराया गया है। इस बीच, कानपुर से कमिश्नर सुधीर एम बोबडे व आइजी मोहित अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। सीएम ने कमिश्नर से फोन पर जानकारी भी ली। 

चार इंस्पेक्टर निलम्बित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए मथुरा के कोसीकलां, आगरा के फतेहपुर सीकरी तथा औरैया के अजितमल व औरैया कोतवाली के इंस्पेक्टरों को निलंबित करने का आदेश दिया। एडीजी आगरा जोन व आइजी जोन, मथुरा व आगरा के एसएसपी व एडिश्नल एसपी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा भी की है।

ट्राला व डीसीएम मालिक पर मुकदमा

पुलिस ने ट्राला चालक के साथ ही ट्राला मालकिन अलवर निवासी निशा जैन, डीसीएम के मालिक दिल्ली के राजपुर निवासी प्रताप सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। ट्राला के चालक-परिचालक फरार हैं, जबकि डीसीएम चालक सैफई में भर्ती है। मुख्यमंत्री ने दोनों वाहनों की जब्ती का निर्देश भी दिया है।

पुलिस-जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर 

एडीएम रेखा एस चौहान ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर (9415714721, 05683-249660 व 61) पर घायलों व मृतकों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। एसपी सुनीति ने बताया कि 9454402897 पर भी पूछताछ की जा सकती है। 

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने जताया दुख

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि  औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

मृतकों की सूची 

उत्तर प्रदेश

1-अर्जुन चौहान पुत्र गोविंद चौहान निवासी, थाना मुंडेरा, कमालगंज, कुशीनगर।
2-मुकेश पुत्र श्रीधर विश्वकर्मा थाना ओराई, संत रविदास नगर
3-नंद किशोर निवासी भटपुरा, मऊरानीपुर, झांसी।
बिहार 

1-केदारी यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी पदमचक, बारा चट्टी, गया।
2-सतेंद्र पुत्र मोहन निवासी मानसिद्धी बजौरा, जिला गया।
झारखंड 

1-राहुल सहीस पुत्र विभूति ग्राम गोलालपुर, थाना पिंडराजोरा जिला बोकारो।
2-कनि लाला पुत्र जीता महोत निवासी थाना पिंडराजोरा जिला बोकारो।
3-राजा गोश्वामी निवासी गोपालपुर थाना चंदनक्वारी जिला बोकारो।
4-गोवर्धन पुत्र मोरांगो निवासी खीराबेड़ा थाना पिंडराजोरा जिला बोकारो।
5-उत्तम गोश्वामी पुत्र सुधीर गोश्वामी गोपालपुर थाना पिंडरा जोरा जिला बोकारो।
6-डॉक्टर महतो पुत्र गोपाल महतो ग्राम बाबूडीह थाना पिंडरा जोरा जिला बोकारो।
7-सोमनाथ गोस्वामी निवासी गोपालपुर थाना पिंडराजोरा जिला बोकारो।
8-रंजन कालिंदी पुत्र वनमाली कालिंदी खीराबेडा थाना पिंडाजोरा बोकारो 
पश्चिम बंगाल

1-मिलन बधोकर निवासी दुमदुमि थाना जनपद पुरुलिया
2-अजीत महतो पुत्र अनिल महतो निवासी उपरवती थाना पुरुलिया 
3-चंदन राजभर पुत्र भिक्ष्कारा राजभर दुमकुनी पुरुलिया
4-गणेश पुत्र तारुराजो निवासी पुरुलिया 
मध्य प्रदेश

1. कैलाश निवासी छतरपुर, मध्य प्रदेश।
इसके अलावा आठ मृतक अज्ञात है।

सैफई में भर्ती घायलों की सूची 

1-दीपक पुत्र छोटेलाल निवासी अदारा कैशी, थाना चंदनकैरी बोकारो, झारखंड

2-प्रताप सिंह पुत्र कन्हैयालाल निवासी कंधारी जिला जालौन (उप्र)

3-संतोष पुत्र नगई निवासी गोरछामट, जिला सागर (मप्र) 

4-ऊषा पति संतोष निवासी गोरछामट सागर (मप्र)

5-योगेश्वर पुत्र तारनकालंदी निवासी पुलगाड़ा जिला बोकारो, झारखंड

6-अर्जुन कुमार पुत्र अनाट मोहतो साहिबगंज जिला मुजफ्परपुर, बिहार 

7-गौरव पुत्र शिवप्रसाद निवासी भरडी टाडा जिला सागर (मप्र) 

8-शिवानी पुत्र संतोष निवासी गुरजामन थाना टाडा सागर (मप्र) 

9-सुशील पुत्र छोटेलाल ठाकुर निवासी हडियापुर थाना कसरिया मोतीहारी, बिहार 

10- शिवप्रसाद पुत्र नब्बा निवासी गरडे थाना टाडा सागर (मप्र) 

11- सुनील कुमार पुत्र प्यारे लाल विश्वकर्मा निवासी उगापुर थाना औरई थाना भदोही (उप्र) 

12-नरेश माथुर पुत्र देवो माथुर निवासी बंदूली गोंडा जिला चंदनत्यागी बोकारो झारखंड 

13-राहुल पुत्र गोविंदा निवासी भूलगंज छतरपुर (मप्र)

14-मीना बाई पति धन सिंह निवासी गोराझाबर (मप्र) 

15-धनंजय पुत्र मधुर निवासी गोपालपुर बोकारो झारखंड

16-अरविंद पुत्र रामनक्षत्र निवासी पिपरहिया, देवरिया (उप्र)

17-गौरी पुत्री गोविंद निवासी भूलगंज छतरपुर (मप्र)

18-रोशन पुत्र संतोष निवासी गंजवन सागर (मप्र)

19-काजल कुमार माथुर पुत्र अर्जुन माथुर टुरडी बोकारो, झारखंड 

20-शंभू महतो पुत्र सुधीर महतो निवासी बबोली जनपद बोकारो झारखंड

21-उमेश कलिंदे पुत्र तरन कलिंदे निवासी खेरा बाडी बोकारो झारखंड

22- वंदना पत्नी जगदीश निवासी सागर (मप्र)

23-योगिता पुत्री जगदीश सागर (मप्र)

24- शशि पुत्री संतोष निवासी सागर (मप्र)

25-योगेश पुत्र जगदीश निवासी सागर (मप्र)

26 -गोपाल पुत्र झग्गू निवासी उपरवाडी पुरुलिया पश्चिम बंगाल 

27-इमरती पुत्री धन सिंह निवासी गौरी झारे, सागर (मप्र)

औरैया में क्वारंटाइन घायलों की सूची 

1-घनश्याम सिंह पुत्र चेतराम निवासी गौरीझारे सागर मप्र 

2-गोविंदा पुत्र कूरा निवासी बड़मगा थाना गुलगंज छतरपुर मप्र

3-नीरज पुत्र गोविंदा पता अज्ञात

4-कांती पत्नी गोविंदा पता अज्ञात

5-कैलाश महतो निवासी थाना पाडा जिला पुरुलिया पश्चिम बंगाल

6-विकास कलिंदी पुत्र वनमाली कालिंदी निवासी खीरा बेडा जिला बोकारो झारखंड

7-शिवराम परमोकर पुत्र सदानंद परमोकर निवासी रामकृष्ण मिशन बोंगाबाडी पुरुलिया, पश्चिम बंगाल

8-रीतेश चौहान पुत्र अवधेश चौहान निवासी शिवराजपुर जिला कुशीनगर 

9-दिलीप चौहान पुत्र विध्यांचल चौहान निवासी फडमुंडेरा थाना कप्तानगंज कुशीनगर 

10- अंकुर चौहान पुत्र छानू चौहान निवासी फंडमुंडेरा थाना कप्तानगंज कुशीनगर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जाना हाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर पंहुंचे कमिश्नर सुधीर एम बोबड़े को फोन के घटना की जानकारी ली और शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने तथा सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंडलायुक्त कानपुर तथा आईजी कानपुर को तत्काल मौके पर पहुँच कर राहत कार्य अपनी देख रेख में संपन्न कराने तथा दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिये है।

अखिलेश ने जताया शोक, कहा- हादसा नहीं हत्या

पुर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा उन्होने लिखा है कि ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या है। अलग-अलग राज्यों में गए मजदूर सड़क के रास्ते ही अपने घर लौट रहे हैं, लेकिन इसी बीच सड़क हादसों की खबरों भी सभी के दिलों को दहला रही हैं। मध्य प्रदेश के गुना के बाद प्रदेश के मुजफ्फरनगर और अब औरैया में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मजदूरों की मौत को हत्या करार दिया है। कहा, यह सामान्य मौत नहीं, बल्कि मजदूरों की एक तरह से हत्या ही है। उन्होंने मृतक आश्रितों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही, सरकार से भी 10 लाख रुपये देने की मांग की। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी घटना पर गहरा शोक जताया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.