Move to Jagran APP

कागजों में फुल ओडीएफ, हकीकत डरावनी

जागरण संवाददाता औरैया जनपद को विगत वर्ष खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा चुक

By JagranEdited By: Published: Fri, 04 Oct 2019 11:35 PM (IST)Updated: Sun, 06 Oct 2019 06:21 AM (IST)
कागजों में फुल ओडीएफ, हकीकत डरावनी
कागजों में फुल ओडीएफ, हकीकत डरावनी

जागरण संवाददाता, औरैया : जनपद को विगत वर्ष खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद आज भी करीब 15 हजार जरूरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिला है। यह हकीकत विभाग की ओर से एलओबी -2 सर्वे के दौरान सामने आ चुकी है।

prime article banner

पिछले दिनों शासन ने जनपद में एलओबी-2 व यूनिवर्सल सेनिटेशन कवरेज की शुरुआत की थी। इसके तहत जनपद में सर्वे कराया कार्य कराया गया था। एलओबी-2 के लिए हुए सर्वे में जनपद में कुल 20,737 पात्र लाभार्थी परिवार सामने आए। जबकि यूनिवर्सल सेनिटेशन कवरेज के तहत 17,389 पात्र लाभार्थी इज्जतघर विहीन मिले। शासन का आदेश है कि जनपद में जो भी इज्जतघर विहीन वंचित पात्र हैं उन्हें दो अक्टूबर तक इसका लाभ दे दिया जाए। लेकिन इस समयावधि में ऐसा नहीं हुआ। खास बात यह है कि इस बार बनने वाले इज्जतघर की जिओ टैगिग भी होगी।

संवादसूत्र, फफूंद के अनुसार : ब्लॉक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत महाराजपुर में सिमरा पत्नी अनंतराम, कैलाश बाबू, संतोष कुमार, अशोक कुमार के इज्जतघर अधूरे पड़े हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी नन्दराज ने बताया कि इज्जतघर बनवाए जा रहे हैं। दो दिन से बारिश हो रही है जिस वजह से काम रुका है। ब्लाक भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 18 हजार बेसलाइन में शौचालय बनवाए गये थे। उसके बाद में एलोवीरा में जो लोग छूट हुये थे उसमें 6,163 बनवाए गए हैं। 2019 में 3263 डिमांड आई है व एलोवी फेस-2 के तहत 3,263 की मांग आई है। जिसमें 681 फीड कर दिए गए हैं।

संवादसूत्र, रुरुगंज के अनुसार : कीरतपुर गा्रंव में कंजर बस्ती के शौचालयों की दशा बद से बदतर है। कल्लो देवी, सर्वेश, सुघर, मुन्नी देवी, अतर सिंह आदि के इज्जतघरों की हालत बेकार है। इस गांव की आवादी करीब डेढ़ हजार है। कई लोग खुले में शौच करते हैं।

संवादसूत्र, एरवाकटरा के अनुसार : विकासखंड क्षेत्र में 46 ग्राम पंचायत हैं। जिसमें 4,628 इज्जतघरों का लक्ष्य है। 4,501 इज्जतघर बनकर तैयार हो गए। जिसमें 127 अधूरे पड़े हैं। एडीओ पंचायत विमल सिंह ने बताया कि लाभार्थियों के खाते में रुपया पहुंचा दिया गया है। वर्षा की वजह से कार्य नहीं हो पाया। मौरंग का रेट इस समय बढ़ा हुआ है। इससे भी परेशानी हो रही है।

संवादसूत्र, सहार : ओडीएफ योजना के तहत 15,447 इज्जतघर की स्वीकृति मिली थी। जिसमें 15,747 इज्जतघर का निर्माण कराया गया है। एलओबी के अंतर्गत 5,440 इज्जतघर का लक्ष्य था पूर्ण करा दिया गया है। खंड विकास अधिकारी नित्यानंद तिवारी ने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष लगभग सभी इज्जतघरों का निर्माण पूर्ण हो गया है। राजस्व आदि मामलों को लेकर करीब 200 इज्जतघर अपूर्ण है। जिन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करा दिया जाएगा। अब तक लाभांवित हुए परिवार

बेसलाइन सर्वे के तहत अब तक एक लाख 22 हजार व एलओबी प्रथम सर्वे के तहत - 39,875 परिवारों को इज्जतघर की सौगात मिल चुकी है। क्या कहते हैं जिम्मेदार-

इज्जतघर से वंचित पात्रों को अब यूनिवर्सल सेनिटेशन कवरेज से लाभांवित किया जाना है। इसके लिए जनपद में सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही सभी को योजना का लाभ दिया जाएगा।

- राजेश चौरसिया, डीपीआरओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK