Move to Jagran APP

खेतों में रखवाली कर रहे किसान की पीटकर हत्या

संवादसूत्र अछल्दा ग्राम दिलीपपुर में खेतों की रखवाली कर रहे किसान पर बदमाशों ने हमला बो

By JagranEdited By: Published: Thu, 04 Jun 2020 09:29 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jun 2020 09:29 PM (IST)
खेतों में रखवाली कर रहे किसान की पीटकर हत्या
खेतों में रखवाली कर रहे किसान की पीटकर हत्या

संवादसूत्र, अछल्दा : ग्राम दिलीपपुर में खेतों की रखवाली कर रहे किसान पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। उन्होंने उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां किसान ने आपबीती सुनाई। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

loksabha election banner

ग्राम दिलीपपुर निवासी 46 वर्षीय विजय कुमार शाक्य पुत्र कुन्नू लाल रोजाना की भांति खाना खाकर खेत स्थित ट्यूबवेल पर सोने गए थे। बुधवार रात करीब आठ बजे वह अपने दिल्ली में रह रहे बड़े बेटे हुकुम सिंह से फोन पर बात करने लगे। इसी दौरान पीछे से चार-पांच लोग आए और घेराबंदी करते हुए उसकी आंखों व मुंह में अंगौछा बांधकर मारपीट करने लगे। फोन कॉल चलती रही, जिस पर उसके पुत्र ने घर में फोन किया। विजय कुमार का दूसरा पुत्र रवि खेत पर पहुंचा तो वहां पर वे नहीं मिले। गांव का एक युवक अपने खेत पर पानी लगाने गया था, उसने उनको निर्वस्त्र अवस्था में नाले किनारे पड़ा देखा। घटना की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। विजय अपने खेत से लगभग चार सौ मीटर दूर नाली में पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां पर विजय कुमार ने कुछ लोगों की ओर से उसकी पिटाई किए जाने की जानकारी दी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि विजय कुमार की रात्रि में उपचार के दौरान मौत हुई है। पीठ समेत शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। शरीर नीला पड़ गया था और सूजन आ गई थी। थानाध्यक्ष तारिख खान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे। मृतक के पुत्र ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। कहीं जमीन तो नहीं बनी हत्या का कारण

ग्राम दिलीपपुर निवासी किसान विजय कुमार की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में जमीनी रंजिश प्रकाश में आ रही है। सूत्रों की माने तो मृतक के दो भाई व तीन पुत्र हैं। मृतक की नौ बीघा खेती है। कहीं खेती ही तो हत्या का कारण नहीं बनी, इस पर भी पुलिस जांच कर रही है। साइकिल सवार को टक्कर मारकर मैजिक पलटी, एक की मौत

घटना से गुस्साएं लोगों ने लगाया जाम, टक्कर मारने के बाद मैजिक चालक फरार

संवाद सहयोगी, अजीतमल : गेहूं लादकर बाबरपुर आ रहा लोडर मंडी समिति गेट के सामने साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए पलट गया। साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि लोडर सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया।

ग्राम महाराजपुर निवासी 55 वर्षीय अश्विनी कुमार पुत्र रामभरोसे महेवा ब्लॉक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। गुरुवार को वह साइकिल से ड्यूटी जा रहा था। मंडी समिति गेट के पास ग्राम बरूबाई से गेहूं लादकर आ रहा लोडर अनियंत्रित हो गया और अश्विनी को रौंदते हुए पलट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोडर सवार 22 वर्षीय सतेंद्र कुमार, 12 वर्षीय दीपक पुत्र अरविंद निवासी शास्त्री नगर बाबरपुर व 18 वर्षीय लल्लूराम पुत्र गया प्रसाद निवासी अशोक नगर लोडर के नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया। घटना होते देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। गुस्साएं लोगों ने उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ कमलेश नारायण, कोतवाल सुधीर कुमार व एडीओ कृषि राजेश चौबे ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया। तब जाकर मामला शांत हुआ। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर ने साइकिल सवार किसान को रौंदा, मौत

संवादसूत्र, अछल्दा : ग्राम वीरपुर निवासी 54 वर्षीय नेकराम पुत्र सीताराम अपने घर में आम का अचार रखवाने के लिए सुबह अपने पड़ोसी के यहां साइकिल मांगकर गांव बघईपुर रिश्तेदारी में गए थे। वहां से आम लेकर वापस आ रहे थे। अछल्दा- महेवा मार्ग निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास किनारे खड़े होकर किसी से बात करने लगे, तभी एक ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने स्वजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। थानाध्यक्ष तारीख खान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की खोज की जा रही है। तालाब में डूबने से किसान की मौत

संवादसूत्र, अटसू : ग्राम राऊपुर निवासी सुरेंद्र कुमार राजपूत पुत्र स्व. राधेलाल गुरुवार को अपने खेतों में खड़ी फसल में पानी लगाने गया था। पास में ही एक तालाब किनारे शौचक्रिया करने चला गया। अचानक उसका पैर फिसल जाने से वह तालाब में डूब गया। चीखने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया और यूपी 112 को सूचना दी। जब तक लोगों ने खोजबीन कर तालाब में डूबे सुरेंद्र को बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की तहरीर मृतक के भाई आशाराम ने कोतवाली में दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहसीलदार संध्या शर्मा ने बताया कि मृतक सुरेंद्र किसान था। किसान दुर्घटना बीमा के तहत आवेदन आने पर उसे निर्धारित राहत राशि दिलाए जाने की कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.