Move to Jagran APP

सीएम पोर्टल पर फरियाद, जिले को 30 नलकूप की सौगात

जागरण संवाददाता, औरैया : सिंचाई के लिए पानी की समस्या से जूझ रहे किसानों की विभाग ने तो नही

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Dec 2018 07:46 PM (IST)Updated: Sat, 15 Dec 2018 07:46 PM (IST)
सीएम पोर्टल पर फरियाद, जिले को 30 नलकूप की सौगात
सीएम पोर्टल पर फरियाद, जिले को 30 नलकूप की सौगात

जागरण संवाददाता, औरैया : सिंचाई के लिए पानी की समस्या से जूझ रहे किसानों की विभाग ने तो नहीं सुनी लेकिन प्रदेश सरकार ने न सिर्फ सुनी बल्कि दूर भी की। सीएम पोर्टल पर पानी की समस्या की शिकायत पर सीएम ने चंदरपुर, हरचंद्रपुर, चिरुहुली गांव के साथ ही जनपद के 20 गांवों में नलकूप की सौगात दी है। ये नलकूप डॉ. राम मनोहर लोहिया 20 नलकूप योजना के तहत पांच करोड़ 20 लाख की लागत से लगवाएं जाएंगे।

loksabha election banner

जिले में आजादी से अब तक 450 नलकूप लगाए जा चुके हैं। जिनमें 78 पानी न होने या बालू अधिक आने के कारण बंद हो गए, जबकि पिछले कई माह से छह बिजली की कमी, तीन यांत्रिक खराबी और चार मोटर खराब होने से बंद पड़े हैं। फसलों की सिंचाई की समस्या को देखते हुए नलकूप विभाग में कई बार फरियाद लगा चुके चंदरपुर, हरचंद्रपुर, चिरुहुली के किसानों ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। जिसके बाद शासन की ओर से डॉ. राम मनोहर लोहिया 20 नलकूप योजना के तहत इन गांवों के साथ 20 नलकूप लगवाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए प्रति नलकूप 26 लाख के हिसाब से पांच करोड़ बीस लाख रुपये बजट भी दे दिया गया है। इनसे करीब एक हजार एकड़ भूमि की सिंचाई हो सकेगी। पंप का निर्माण कानपुर में कराया जा रहा है। यहां हो रहा निर्माण

ब्लाक गांव

औरैया - शहाब्दा, क्योंटरा, चिरुहुली, बम्हरीपुर

एरवाकटरा - भटौरा

बिधूना - कीरतपुर, गुरा, चंदरपुर

अछल्दा - रामनगर, जागूपुर, सल्लूपुर, मकररंदपुर, सरायखाती, हरचंद्रपुर

अजीतमल - बरवाई, सबलपुर, शाहपुर, बेदी, मंशा का पुरवा

सहार - मलगवां एक नजर में नलकूप

चलित नलकूप : 352

अभी ¨सचित हो रही भूमि : 17600 एकड़

भविष्य में हो ¨सचित होने वाली भूमि : 1000 एकड़

एक पंप के लिए आया बजट : 26 लाख

जिले के लिए नलकूपों की संख्या : 20

''एक पंप की क्षमता एक क्यूसेक होगी। इससे जल्द खेतों में पानी पहुंच जाया करेगा। नलकूपों के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। लगातार विभाग के अधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जल्द ही यह पंप किसानों के खेतों को सीचेंगे। ''

- मो. ईशा, अधिशासी, अभियंता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.