Hit and Run Case in Auraiya: नशे में युवक ने दौड़ाई कार, नौ लोगों को चपेट में लेते हुए पेड़ व पोल से टकराई
उत्तर प्रदेश के औरैया में एक नशे में धुत युवक ने कार से नौ लोगों को कुचल दिया और बाद में एक पेड़ और पोल से टकरा गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच ग ...और पढ़ें

घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त कार। जिला संयुक्त चिकित्सालय में घायलों का उपचार करती चिकित्सा टीम। जागरण
जागरण संवाददाता, औरैया। Hit and Run: जिला अस्पताल से इंडियन आयल चौकी जाने वाले मार्ग पर एक अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए करीब नौ लोगों को अपनी चपेट में लिया। चालक व उसका साथी नशे में बताया गया। आवास विकास कालोनी को जाने वाले कट से पहले कार पेड़ व बिजली के पोल के बीच जा टकराई। कार सवार भाग निकले। रास्ते में चपेट में आए नौ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना मंगलवार रात करीब नौ बजे की है।
केयूवी कार सवार युवक नशे में थे। प्रत्यक्षदर्शियों व कुछ घायलों के अनुसार कार की गति 120 किमी प्रति घंटा से कम नहीं थी। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से नौ लोग घायल हुए। शहर निवासी 17 वर्षीय वंशिका पुत्री सत्येंद्र सिंह, उसका 10 वर्षीय भाई देव प्रताप, छोटे बेटे आर्यन घायल हुआ।जो जन्मदिन मना कर होटल से ई-रिक्शा से घर जा रहे थे। सुभाष चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
वहीं रोड किनारे अलाव ताप रहे 45 वर्षीय प्रेमचंद पुत्र रामनारायण भीखमपुर, ब्रह्मनगर मुहल्ला निवासी सुमित जयराम पुत्र श्री कृष्ण, महेंद्र राजपूत पुत्र सियाराम राजपूत, संतोष राजपूत पुत्र रमेश चंद्र को भी कार ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके अलावा राहगीरों में शिवम कुमार पुत्र लाल सिंह, सैनिक कालोनी व अमित पुत्र महेश चंद्र गोविंद नगर भी चपेट में आ गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सदर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि कार चालक व उसके साथी के बारे में जानकारी कराई जा रही है। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।