जागरण संवाददाता, औरैया: उत्तर प्रदेश के औरेया जिले सनसनीखेज खबर सामने आयी है। जिले में अजीतमल के हालेपुर-अटसू संपर्क मार्ग पर रविवार की शाम गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों की रोंगटे खड़े हो गए। कुछ लोगों के वहां पहुंचने पर एक युवक खून से लथपथ मिला। उसके पेट से खून आ रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष अजीतमल कोतवाली सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत बता दिया।

वहीं शव की शिनाख्त होने पर उसके भाइयों को सूचना दी गई। पुलिस उनके घर भी पहुंच गई। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। मामला घरेलू कलह का बताया जा रहा। जानकारी के मुताबिक मुहल्ला श्याम नगर निवासी 27 वर्षीय राजा शुक्ल पुत्र रविंद्र का शव हालेपुर-अटसू मार्ग पर मिलने से सनसनी फैल गई। कुछ लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो वह रुक गए। उनके पहुंचने पर युवक उन्हें गंभीर हालत में मिला। जिससे गोली लगने का अंदेशा जताया गया।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि चाकू लगी है या गोली। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता लगेगा। बताया जा रहा है कि युवक के भाइयों में मझला है, सबसे बड़ा जितेंद्र हैं और छोटा भाई विशाल है। दोनों भाइयों से पूछताछ की गई। उनका कहना है कि उनकी पत्नियां और राजा की पत्नी अपनी मौसी के यहां दिल्ली में रह रही हैं। रोते और चिल्लाते हुए विशाल कह रहा था कि यह सब घरेलू कलह की वजह से हुआ है। ससुरालीजन पर आरोप भी लगाया।

घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, अजीतमल कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्र पहुंचे थे। इस मामले में भरत पासवान ने बताया कि मामला संदिग्ध है। प्रथम दृष्टता में खुदकुशी का मामला है। गोली या चाकू से मौत हुई है या फिर कोई और वजह है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता लगेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल के डा. अंशु कुशवाहा का कहना है कि पेट में घाव का एक निशान मिला है।

Edited By: Nirmal Pareek