जागरण संवाददाता, औरैया : भाइयों से किसी बात को लेकर हुई कहासुनी से आहत होकर गुरुवार की शाम पांच बजे के करीब ऐरवाकटरा क्षेत्र के गांव रतनपुर बरौनाकला में युवक ने जान दे दी। गांव के बाहर पेड़ की डाल पर बंधे फंदे से शव लटका मिला। यह देख राहगीरों ने शोर मचाया। पहचान करते हुए स्वजन व पुलिस को सूचना दी गई। पहुंची मां बेटे के शव को देख फूटफूटकर रोने लगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
20 वर्षीय अनुज सक्सैना मेहनत मजदूरी कर परिवार की जिम्मेदारी उठाता था। पांच भाई व चार बहनों में वह चौथे नंबर का था। पिता प्रेमचंद्र का साया सिर से उठ जाने के बाद से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। किसी तरह से व्यवस्था चलाने के प्रयास वह करता रहता था।
ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार की दोपहर उसकी भाइयों से कहासुनी हुई थी। शाम को शव गांव के बाहर फंदे से उसका शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजन व ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए जांच शुरू की है। थानाध्यक्ष जीवाराम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या है या खुदकुशी। जैसा कि जानकारी ग्रामीणों से मिली है कि भाइयों से कहासुनी हुई थी। खुदकुशी की संभावना जताई जा रही है।