Move to Jagran APP

छह परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों पर दर्ज होगा मुकदमा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडि की परीक्षाएं चालू हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 02 Apr 2022 11:49 PM (IST)Updated: Sat, 02 Apr 2022 11:49 PM (IST)
छह परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों पर दर्ज होगा मुकदमा
छह परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों पर दर्ज होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता, औरैया: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाएं नकल विहीन संपन्न कराने के लिए सख्ती बरती जा रही है। 24 जिलों में 12वीं का अंग्रेजी विषय प्रश्नपत्र लीक होने पर अपर मुख्य सचिव ने 30 मार्च को एक महत्वपूर्ण बैठक सभी जिलों के जिलाधिकारियों से की थी। इसमें औरैया भी शामिल था। बैठक में निर्देश दिए गए थे कि रोजाना होने वाले पेपर की जानकारी समय रहते मुहैया कराई जाए।

loksabha election banner

इस बाबत सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी किए। बावजूद छह केंद्र ऐसे रहे, जिन्होंने लेटलतीफी की। इस लापरवाही व आदेशों की अवेहलना करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने लापरवाह केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस जारी कर एफआइआर दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर मालवीय ने बताया कि 70 केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जा रहीें हैं। परिषद की ओर से भेजे गए प्रश्नपत्रों को डबल लाकर में रखने के निर्देश दिए गए थे। यहां पर जो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, उनके प्रश्नपत्रों के अलावा उत्तर पुस्तिकाओं के लिए अलग से अलमारी की व्यवस्था अनिवार्य है। बावजूद केंद्र व्यवस्थापकों में कुछ ने लापरवाही बरती। बार-बार डबल लाकर वाली अलमारी खोले जाने से रखे प्रश्नपत्रों के लीक किए जाने की संभावना रहती है। अपर मुख्य सचिव की ओर से 30 मार्च को एक वर्चुअल बैठक हुई थी। इसके बाद सभी केंद्रों को मिले निर्देशों से अवगत कराया गया था। रोजाना परीक्षा की जानकारी दिए जाने के लिए समय निर्धारित किया गया। बावजूद लापरवाह रवैया छह केंद्रों ने अपनाया। उधर, कुछ केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया गया।

कार्रवाई की जद में आने वाले केंद्रों में जनता इंटर कालेज सल्हापुर फफूंद, वैदिक इंटर कालेज दिबियापुर, श्री आदर्श इंटर कालेज अछल्दा, सार्वजनिक इंटर कालेज सुंदरीपुर औरैया, सिद्धार्थ इंटर कालेज भटौरा बिधूना, श्रीमति बृज कुंवर रामकुमारी इंटर कालेज समरथपुर औरैया शामिल हैं।

----------------

दो नकलची पकड़े, 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित

जासं, औरैया: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों की बीएड, एमएड और बीपीएड के प्रथम सेमेस्टर की द्वितीय परीक्षाएं शनिवार को आयोजित की गईं। एक केंद्र पर दो नकलची पकड़े गए। जबकि शहर स्थित तिलक महाविद्यालय केंद्र पर कुल 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

शनिवार को विश्वविद्यालय की परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न कराई गईं। जिला समन्वयक एवं तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रवि कुमार ने बताया कि बीएड, एमएड, बीपीएड प्रथम सेमेस्टर की द्वितीय परीक्षाओं के दौरान शहर के तिलक महाविद्यालय केंद्र पर सुबह की पाली में दो नकलची पकड़े गए। इनके पास से तलाशी के दौरान इलेक्ट्रानिक घड़ी बरामद की गई हैं। डा. रवि ने बताया कि बीएड की परीक्षा में 672 परीक्षार्थियों में 660 ने परीक्षा दी, 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि एमएड में पंजीकृत 53 परीक्षार्थियों में 52 ने परीक्षा दी। एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। इसी प्रकार बीपीएड में पंजीकृत 50 परीक्षार्थियों में 45 ने परीक्षा दी और पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इस तरह कुल 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षाएं आयोजित की जा रहीं हैं। सचल दलों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षार्थियों की कड़ी जांच के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में भेजा जाए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश हैं। उधर,

परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने और पेपर समाप्त होने के बाद घर जाने के लिए परीक्षार्थियों को चिलचिलाती धूप में निकलना पड़ा।

------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.