Amroha में पुलिस की पिटाई से युवक के कान का पर्दा फटा, फसल काटने से युवक ने किया था इन्कार
Inspector Beat Man नवंबर में अमरोहा का तिगरी मेला शुरू होना है। कुंभ मेले की तरह ही तिगरी का मेला होता है। इसलिए अभी से पुलिस प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। तिगरी मेला स्थल पर फसल खड़ी है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। Inspector Beat Man : नवंबर में अमरोहा का तिगरी मेला शुरू होना है। कुंभ मेले की तरह ही तिगरी का मेला होता है। इसलिए अभी से पुलिस प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। तिगरी मेला स्थल पर फसल खड़ी है। रविवार को एक दारोगा ने युवा किसान से फसल काटने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इस पर दारोगा ने उसको इस कदर पीटा कि उसकी हालत बिगड़ गई।
गंभीर हालत में युवक हायर सेंटर रेफर
हालत बिगड़ने पर पुलिस बिना युवक के परिवार वालों को बताए पुलिस उसे लेकर सीएचसी पहुंची। जहां हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सक के मुताबिक युवक के कान का पर्दा फटने की भी आशंका है। उधर, मारपीट करने वाले दारोगा को स्वजन ने रास्ते में घेर लिया और अभद्रता की। इससे हंगामे का माहौल बन गया।
मेले के लिए फसल काटने को कहा था
गजरौला के गांव तिगरी निवासी रेपती सिंह की चार बीघा जमीन तिगरी मेला स्थल पर है। जिसमें लौकी की बेल लगी है। बताते हैं कि शनिवार को पुलिस ने रेपती के घर जाकर मेले के लिए फसल काटने की बात कही थी लेकिन, रविवार को भी वह फसल नहीं कटी।
कांकाठेर चौराहे पर पीटा
आरोप है रविवार को दारोगा सुभाष चौधरी व सिपाही राहुल रेपती सिंह के घर पहुंचे और मेलास्थल पर अधिकारियों के सामने पहुंचने के लिए कहा। आरोप है कि दोनों पुलिस कर्मी रेपती सिंह के पुत्र अवनीश को अपने साथ ले गए और फिर कांकाठेर चौराहे पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
डॉक्टर ने कान में पट्टी बांधी
इसके बाद पुलिस ही युवक को लेकर सीएचसी में पहुंची। यहां पर युवक के कान से खून निकलने पर चिकित्सक ने पट्टी करते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर, स्वजन को सूचना मिली तो वह भी गजरौला सीएचसी के लिए आ रहे थे कि फाजलपुर रेलवे फाटक के पास आरोपित दाराेगा मिल गए।
परिवार वालों ने दारोगा को रास्ते में घेरा
यहां पर स्वजन ने उन्हें घेर लिया। वहां से मामला निपटने के बाद सीएचसी में पुलिस व स्वजन के बीच नाेकझोंक होने पर हंगामा हुआ। चिकित्सा डा. योगेंद्र सिंह ने बताया कि युवक के कान का पर्दा फटने की आशंका है। गजरौला के प्रभारी निरीक्षक अरिहंत सिद्धार्थ ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। फिलहाल युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर करवाया गया है। स्वजन से बात चल रही है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।